कर्नाटक में सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज खुले

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:31 AM2020-12-01T11:31:40+5:302020-12-01T11:31:40+5:30

All medical and paramedical colleges open in Karnataka | कर्नाटक में सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज खुले

कर्नाटक में सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज खुले

बेंगलुरु, एक दिसंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी और इसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण पिछले नौ महीने से बंद रहे सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज मंगलवार से खुल गए।

डेंटल, आयुष, पारामेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों में भी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मुताबिक नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने एक दिसंबर से मेडिकल कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश दिया था।

डिग्री, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 17 नवंबर से ही नियमित कामकाज शुरू हो चुका है।

मेडिकल शिक्षा निदेशालय में सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में मास्क लगाने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कक्षा में शामिल होने के लिए संकाय से संबंधित कर्मियों और छात्रों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देने को कहा गया है जिसमें उनके कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की जानकारी हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All medical and paramedical colleges open in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे