केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा- सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए विशेष कमरों का होगा इंतजाम

By भाषा | Published: November 21, 2019 06:42 PM2019-11-21T18:42:42+5:302019-11-21T18:42:42+5:30

संस्कृति मंत्रालय ने वर्तमान में 17 प्रमुख पर्यटन स्थलों की पहचान की है। हाल में मंत्री ने ताजमहल में ऐसे एक कमरे का उद्घाटन किया था।

All iconic tourist sites to have rooms dedicated for mothers visiting with young children says Prahlad Patel | केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा- सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए विशेष कमरों का होगा इंतजाम

File Photo

Highlightsसंस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अब बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए विशेष कमरे की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। पटेल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे बच्चे अपनी माताओं के साथ यात्रा करते हैं, बावजूद इसके पर्यटन स्थलों पर उनके लिए मूलभूत सुविधा नहीं होती है।

संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अब बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए विशेष कमरे की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। पटेल ने पत्रकारों से कहा कि बड़ी संख्या में छोटे बच्चे अपनी माताओं के साथ यात्रा करते हैं, बावजूद इसके पर्यटन स्थलों पर उनके लिए मूलभूत सुविधा नहीं होती है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे किसी पर्यटन स्थल पर ऐसी सुविधा नहीं है और कोई भी यह कल्पना नहीं कर सकता कि बच्चों के साथ माताओं को क्या-क्या परेशानी उठानी पड़ती है। इस विशेष कमरे में एक शौचालय होगा और माताओं की सहायता के लिये अन्य सुविधाएं होंगी।’’

संस्कृति मंत्रालय ने वर्तमान में 17 प्रमुख पर्यटन स्थलों की पहचान की है। हाल में मंत्री ने ताजमहल में ऐसे एक कमरे का उद्घाटन किया था। मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की और उन्हें जालियांवाला बाग नरसंहार स्थल से ली गयी मिट्टी का कलश दिखाया, जो अब राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पहुंचने के लिए जालियांवाला बाग को 100 साल लग गए। अपना जीवन बलिदान करने वाले पुरुषों और महिलाओं की शहादत के महत्व को बताती यह मिट्टी अब दिल्ली में है। जो लोग वहां जा नहीं सकते, वे यहीं पर उनके बलिदान को महसूस कर सकते हैं।’’

मंत्री ने कहा कि जालियांवाला बाग संशोधन विधेयक के पारित होने से पहली बार यह घटना ‘‘अराजनीतिक’’ बन गयी है।

Web Title: All iconic tourist sites to have rooms dedicated for mothers visiting with young children says Prahlad Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे