पूर्व सांसदों पर नकेलः एक हफ्ते में सरकारी बंगला खाली करो नहीं तो बिजली, जल और गैस के कनेक्शन काट दिए जाएंगे

By भाषा | Published: August 19, 2019 08:15 PM2019-08-19T20:15:24+5:302019-08-19T20:15:24+5:30

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोकसभा के 200 से अधिक पूर्व सांसदों ने अब तक अपने सरकारी बंगलों को खाली नहीं किया है। इन पूर्व सांसदों को 2014 में ये बंगले आवंटित किये गये थे।’’ इस वजह से नव निर्वाचित सांसद अस्थायी अवासों में रह रहे हैं। 

All former MPs have been given seven days to vacate the Govt accommodations. Officers asked to stop power and water supply to these accommodations within three days. | पूर्व सांसदों पर नकेलः एक हफ्ते में सरकारी बंगला खाली करो नहीं तो बिजली, जल और गैस के कनेक्शन काट दिए जाएंगे

पूर्व सांसदों से एक हफ्ते के अंदर आवासों को खाली करने को कहा गया है।

Highlightsफैसला हुआ कि तीन दिनों में पूर्व सांसदों के सरकारी आवासों के बिजली, जल और गैस के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। लोकसभा के 200 से ज्यादा पूर्व सदस्यों ने अब तक अपने सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं।

लोकसभा की एक समिति ने लुटियंस दिल्ली में सरकारी बंगलों में कार्यकाल खत्म होने के बाद भी रह रहे पूर्व सांसदों को एक हफ्ते में आवास खाली करने का निर्देश दिया है।

लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि समिति ने सोमवार को बैठक की थी जिसमें फैसला हुआ कि तीन दिनों में पूर्व सांसदों के सरकारी आवासों के बिजली, जल और गैस के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

पीटीआई-भाषा ने एक दिन पहले खबर दी थी लोकसभा के 200 से ज्यादा पूर्व सदस्यों ने अब तक अपने सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। इसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है। पाटिल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ आवास समिति की आज हुई बैठक में, फैसला लिया गया है कि तीन दिन के अंदर ऐसे बंगलों के बिजली, जल और गैस कनेक्शनों को काट दिया जाएगा और पूर्व सांसदों से एक हफ्ते के अंदर आवासों को खाली करने को कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि किसी भी पूर्व सांसद ने यह नहीं कहा है कि वह अपना बंगला खाली नहीं करेंगे। नियमों के अनुसार पूर्व सांसदों को पिछली लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर अपने-अपने बंगलों को खाली करना होता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर 16वीं लोकसभा को 25 मई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोकसभा के 200 से अधिक पूर्व सांसदों ने अब तक अपने सरकारी बंगलों को खाली नहीं किया है। इन पूर्व सांसदों को 2014 में ये बंगले आवंटित किये गये थे।’’ इस वजह से नव निर्वाचित सांसद अस्थायी अवासों में रह रहे हैं। 

Web Title: All former MPs have been given seven days to vacate the Govt accommodations. Officers asked to stop power and water supply to these accommodations within three days.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे