सभी पात्र लोग टीका लगवाएं : खांडू

By भाषा | Published: April 17, 2021 09:20 PM2021-04-17T21:20:47+5:302021-04-17T21:20:47+5:30

All eligible people get vaccinated: Khandu | सभी पात्र लोग टीका लगवाएं : खांडू

सभी पात्र लोग टीका लगवाएं : खांडू

ईटानगर, 17 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को कोविड-19 नियमों के कड़ाई से पालन और पात्रता रखने वाले सभी लोगों से टीका लगवाने का आह्वान किया।

कोविड-19 से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए खांडू ने विधायकों, पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों के साथ दो ऑनलाइल बैठक की।

इन बैठकों की अध्यक्षता राज्यपाल ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त) बीडी मिश्रा ने की और इस दौरान पांच जिलों- निचली दिबांग घाटी, पापुम, परे, नमसई, पूर्वी सियांग और पश्चिमी केमांग- पर ध्यान केंद्रित किया गया जहां हाल में संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखी गई है।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे टीके सुरक्षित हैं।

खांडू ने कहा, ‘‘हमने अबतक 1.35 लाख लोगों का टीकाकरण किया है लेकिन मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।’’

खांडू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए सोमवार को दिशानिर्देशों को अधिसूचित करेगा।

राज्य में सेना की आवाजाही को लेकर लोगों में बढ़ी चिंता पर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने कोलकाता स्थित पूर्वी सैन्य कमान के कमांडर से बात की है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि 97 से 99 प्रतिशत जवानों का टीकाकरण हो चुका है और संक्रमण के लक्षण वाले जवानों को इलाज के बाद ही अग्रिम चौकियों पर भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All eligible people get vaccinated: Khandu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे