अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा गिरफ्तार, सिर पर था 1 लाख का इनाम

By विनीत कुमार | Published: June 6, 2021 11:26 AM2021-06-06T11:26:50+5:302021-06-06T11:43:30+5:30

अलीगढ़ जिले में पिछले महीने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋषि शर्मा को बुलंदशहर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया।

Aligarh hooch case Key accused Rishi Sharma nabbed was and Rs 1 lakh rewardee | अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा गिरफ्तार, सिर पर था 1 लाख का इनाम

अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में ऋषि शर्मा गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsऋषि शर्मा को रविवार तड़के पुलिस ने बुलंदशहर के बॉर्डर के पास से किया गिरफ्तारअलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अभी तक 17 FIR दर्ज हुए हैंऋषि शर्मा को कई राज्यों में तलाश रही थी पुलिस, मामले में 61 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ऋषि शर्मा को रविवार तड़के गिरफ्तार किया गया। इस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

ऋषि को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया। शर्मा के परिवार के पांच करीबी सदस्य जिनमें उसकी पत्नी, बेटा, भाई मुनीश और कपिल शर्मा और उसके भतीजे आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका था।

पिछले महीने 28 मई की जहरीली शराब की घटना से अब तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की जा चुकी है। यह संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि 52 और संदिग्ध पीड़ितों के विसरा जांच की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।  

वहीं, पिछले महीने से अब तक दो अलग-अलग घटनाओं में माना जा रहा है कि 50 से अधिक लोगों की मौत शराब की वजह से हुई है। दूसरी घटना जवान क्षेत्र के रोहेरा गांव के पास नहर में फेंकी गई जहरीली शराब के सेवन से हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

अलीगढ़ शराब मामले में अब तक 17 FIR दर्ज

पुलिस ने अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में 17 FIR दर्ज किए हैं और 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस की कई टीमें ऋषि शर्मा की तलाश में जुटी थीं।

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि छह राज्यों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था। इससे पहले पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार किया था। वहीं ऋषि शर्मा के भाई मुनीश शर्मा पर भी 25 हजार का इनाम था जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है।

Web Title: Aligarh hooch case Key accused Rishi Sharma nabbed was and Rs 1 lakh rewardee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे