अलीगढ़ के हिन्दू नेताओं ने कॉलेज में बुर्का व टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कहा- अगर नहीं हुआ बैन तो हम पहनेंगे भगवा कपड़े

By भाषा | Published: September 12, 2019 05:38 PM2019-09-12T17:38:16+5:302019-09-12T17:38:16+5:30

हिन्दू युवा नेता अमित गोस्वामी ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन इस बारे में जल्द कोई निर्णय ले और अगर 72 घंटो में इस मांग को पूरा नही किया गया तो वह एक अभियान शुरूकर विद्यार्थियों से कहेंगे कि वे कक्षा में जाते समय भगवा रंग के कपड़े पहनें।

Aligarh College Right-wing Leaders demand to ban on Burqas, Skull Caps college | अलीगढ़ के हिन्दू नेताओं ने कॉलेज में बुर्का व टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कहा- अगर नहीं हुआ बैन तो हम पहनेंगे भगवा कपड़े

अलीगढ़ के हिन्दू नेताओं ने कॉलेज में बुर्का व टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कहा- अगर नहीं हुआ बैन तो हम पहनेंगे भगवा कपड़े

Highlightsहिन्दू युवा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह कॉलेज आगरा विश्वविदयालय से संबंध है।

अलीगढ़ शहर के धर्म समाज डिग्री कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के बुर्का पहनने और छात्रों के टोपी पहनने पर हिन्दू युवा नेताओं ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय के विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया है।

हिन्दू युवा नेता अमित गोस्वामी तथा अन्य ने कॉलेज के चीफ प्रोक्टर को बुधवार ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कॉलेज प्रशासन इस बारे में जल्द कोई निर्णय ले और अगर 72 घंटो में इस मांग को पूरा नही किया गया तो वह एक अभियान शुरूकर विद्यार्थियों से कहेंगे कि वे कक्षा में जाते समय भगवा रंग के कपड़े पहनें ।

गोस्वामी और अन्य ने ज्ञापन में कहा कि मुस्लिम छात्राओं द्वारा बुर्का पहनना और छात्रों द्वारा टोपी पहनना धर्म समाज कॉलेज के आधिकारिक ड्रेस कोड का उल्लंघन है। यह कॉलेज आगरा विश्वविदयालय से संबंध है । इस बीच, गोस्वामी की मांग पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय के विद्यार्थियों का एक समूह अपर जिला मजिस्ट्रेट से मिला ।

उसने हिन्दू युवा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । इन विद्यार्थियों ने कहा कि इससे धार्मिक कलह बढ़ेगी । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों ने कहा कि बुरका और टोपी हमारी सांस्कृतिक पहचान है और इसे धार्मिक दृष्टि से नही देखना चाहियें । 

Web Title: Aligarh College Right-wing Leaders demand to ban on Burqas, Skull Caps college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे