अखिलेश यादव का नोटबंदी पर निशाना, बोले- "सारे दावे फेल, भाजपाई 15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दे, स्कूल जाने लगा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2022 05:34 PM2022-11-09T17:34:35+5:302022-11-09T17:38:25+5:30

अखिलेश यादव ने नोटबंदी को देश के लिए नासूर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हर मोर्चे पर केवल आम आदमी को प्रताड़ित करने का काम किया है।

Akhilesh Yadav's target on demonetisation, said - "All claims failed, BJP should not pay 15 lakhs, only pay the cashier's fees, have started going to school" | अखिलेश यादव का नोटबंदी पर निशाना, बोले- "सारे दावे फेल, भाजपाई 15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दे, स्कूल जाने लगा है"

ट्विटर से साभार

Highlightsअखिलेश यादव ने नोटबंदी में पैदा होने वाले खजांची का किया जिक्र, घेरा भाजपा कोनोटबंदी के सारे दावे फ़ेल, बस यही उपलब्धि है कि नक़दी का चलन 71.84 फीसदी बढ़ गया हैख़ज़ांची अब स्कूल जाने लगा है, भाजपाई 15 लाख न सही कम से कम ख़ज़ांची की फीस ही दे दें

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने छह साल पहले 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को देश के लिए नासूर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हर मोर्चे पर केवल आम आदमी को प्रताड़ित करने का काम किया है और उसके सबसे सटीक उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात में नोटंबदी करके पेश किया था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा होने वाले खजांची का जिक्र करते हुए भाजपा पर तीखा व्यंग्य किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके पीएम मोदी द्वारा कथिततौर पर हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने वाली बात की याद दिलाते हुए कहा, "नोटबंदी के सारे दावे फ़ेल। बस यही उपलब्धि कि नक़दी का चलन 71.84 फीसदी बढ़ गया और ख़ज़ांची स्कूल जाने लगा। भाजपाई 15 लाख न सही, ख़ज़ांची की फीस ही दे दें।"

इससे पहले बीते मंगलवार को भी सपा सुप्रीमो ने नोटबंदी को लेकर ही कहा था कि अब जनता के बीच प्रधानमंत्री मोदी के बयानों की चमक फीकी होने लगी है और अब सारी सच्चाई जनता भी समझ रही है। 8 नवंबर 2016 की रात नोटबंदी के लिए टीवी पर आये पीएम मोदी ने ने कई बड़े-बड़े दावे किए थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से खुद कहा था कि नोटबंदी से वो आतंकवाद खत्म करेंगे, कालाधन खत्म करेंगे, विदेशों से कालाधन वापस लाएंगे और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे, क्या हुआ पीएम मोदी के वादों का। वो खुद बताएं न जनता के बीच में जाकर।

अखिलेश यादव ने बेहद तीखे लहजे में कहा कि असल सच्चाई यह है कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार सबसे पहले आता है। पीएम मोदी की हर पॉलिसी अमीरों को और ज्यादा अमीर और गरीब को और ज्यादा गरीब बना रही है। विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसके लोगों के पेट खाली हैं, जेब खाली है और उसके बाद भी विश्वगुरु भी होने का दावा किया जाता है।

Web Title: Akhilesh Yadav's target on demonetisation, said - "All claims failed, BJP should not pay 15 lakhs, only pay the cashier's fees, have started going to school"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे