नीतीश कुमार द्वारा बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेंगे अखिलेश यादव, 12 जून को बिहार के पटना में जुटेंगे कई नेता
By अनिल शर्मा | Published: June 2, 2023 10:55 AM2023-06-02T10:55:48+5:302023-06-02T11:00:45+5:30
नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत अभी तक उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं।

नीतीश कुमार द्वारा बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेंगे अखिलेश यादव, 12 जून को बिहार के पटना में जुटेंगे कई नेता
लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव 12 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी पार्टी की बैठक में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत वह कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
नीतीश ने इसी प्रयास के तहत 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने भी गुरुवार कहा कि 12 जून को बुलाई गई बैठक में जरूर भाग लेगी लेकिन इसमें पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेता मिलकर करेंगे।
इस बैठक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और टीएमसी भी हिस्सा लेगी। ठाकरे की पार्टी के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम के तहत देश में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे पटना में इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी कि ममत बनर्जी वैठक में शामिल हो सकती हैं। नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत अभी तक उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं।