अखिलेश यादव का निशाना, कहा-अहंकार में डूबी कांग्रेस, बीजेपी की तरह करती है सीबीआई का इस्तेमाल

By भाषा | Published: April 24, 2019 11:30 PM2019-04-24T23:30:38+5:302019-04-24T23:30:38+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी ने 2017 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लड़ा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने कांग्रेस को अपने महागठबंधन से परे रखा है। 

Akhilesh Yadav targets, said -Deeping in ego, Congress uses BJP like BJP | अखिलेश यादव का निशाना, कहा-अहंकार में डूबी कांग्रेस, बीजेपी की तरह करती है सीबीआई का इस्तेमाल

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी को कांग्रेस नहीं बल्कि एसपी और बीएसपी का अलायंस सत्ता में आने से रोक रहा है।'

Highlights गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी की कांग्रेस की परंपरागत सीटों से उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया है। 'बीजेपी को कांग्रेस नहीं बल्कि एसपी और बीएसपी का अलायंस सत्ता में आने से रोक रहा है।अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के एक शख्स ने ही आय से अधिक संपत्ति का मामला उनके और मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दायर किया था।

एसपी, बीएसपी और आरएलडी के महागठबंधन से कांग्रेस को दूर रखने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी पर तीखा हमला बोला है। एसपी चीफ ने बुधवार को कानपुर में कहा कि कांग्रेस में 'अहंकार' है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर सहयोगियों को किनारे लगाने और प्रतिद्वंद्वियों को धमकाने का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने यहां एक चुनावी मीटिंग में कहा, 'बीजेपी की तरह ही कांग्रेस भी राजनीतिक विरोधियों को धमकाने में विश्वास रखती है।' 

यही नहीं एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाजवादियों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, 'देश में अगर समाजवादियों को कभी किसी ने धोखा दिया है तो कांग्रेस के लोगों ने हमें धोखा दिया है। यह सही है कि हमारा गठबंधन था, लेकिन हमें नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है। गठबंधन कुछ नहीं होता घमंड ज्यादा बड़ी चीज है।' 

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन था। लेकिन, हमने यह पाया कि उनका अहंकार बहुत ज्यादा है।' समाजवादी पार्टी ने 2017 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लड़ा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने कांग्रेस को अपने महागठबंधन से परे रखा है। 

हालांकि गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी की कांग्रेस की परंपरागत सीटों से उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया है। कांग्रेस को साथ न लेने पर अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी को कांग्रेस नहीं बल्कि एसपी और बीएसपी का अलायंस सत्ता में आने से रोक रहा है।' एसपी लीडर ने कांग्रेस पर अपने पिता और सूबे के पूर्व सीएम मुलायम सिं यादव के खिलाफ सीबीआई के इस्तेमाल का आरोप लगाया। 

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के एक शख्स ने ही आय से अधिक संपत्ति का मामला उनके और मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दायर किया था। दरअसल इसके जरिए उन्होंने विश्वनाथ चतुर्वेदी की ओर से दायर केस की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की।

 सीनियर एडवोकेट चतुर्वेदी कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह सीबीआई को आदेश दे कि वह मुलायम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपे। 

Web Title: Akhilesh Yadav targets, said -Deeping in ego, Congress uses BJP like BJP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.