Video: भाजपा विधायक ने विधानसभा में गुटखा खाया, अखिलेश यादव ने कहा, 'गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 24, 2022 07:11 PM2022-09-24T19:11:30+5:302022-09-24T19:22:01+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान कथिततौर से भाजपा के एक विधायक का विवादास्पद वीडियो जारी किया है, जिसमें विधायक महोदय गुटखे का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Akhilesh Yadav shared a video of BJP MLA eating gutkha and said, 'Eating gutkha is injurious to health' | Video: भाजपा विधायक ने विधानसभा में गुटखा खाया, अखिलेश यादव ने कहा, 'गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है'

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने विधानसभा में सत्र के दौरान भाजपा विधायक द्वारा गुटखा खाने का वीडियो शेयर कियाविवादास्पद वीडियो में भाजपा विधायक गुटखे खा रहे हैं, इससे पहले एक विधायक ताश खेलते दिखाई दिये थेअखिलेश ने कहा, 'भाजपा के विधायक ने अपने ही विधायक जी का वीडियो जनहित में जारी किया है'

लखनऊ: योगी सरकार को घेरने में पूरी आक्रामकता से लगे हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान कथिततौर से एक भाजपा विधायक का विवादास्पद वीडियो जारी किया है, जिसमें वो गुटखे का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इससे पहले विधानसभा सत्र का ऐसा ही वीडियो शेयर किया था, जिसमें भाजपा विधायक मोबाइल पर ताश खेलते हुए दिखाई दे रहे थे।

ताश वाला वीडियो साझा करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर जो नया वीडियो शेयर किया है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "'गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है!' शायद ये संदेश देने के लिए भाजपा के एक विधायक ने अपने ही एक विधायक जी का जो वीडियो जनहित में जारी किया है, उसके लिए उनको भी धन्यवाद! भाजपा आंतरिक सुधार की ओर अग्रसर है… और उसे इसकी बहुत ज़रूरत भी है।"

सड़क से सदन तक लगातार योगी सरकार को घेरने की कवायद में लगे हुए हैं अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार में यूपी की जनता बेहाल है और भाजपा विधायक आनंद ले रहे हैं। यूपी में नेता प्रतिपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय सड़क से सदन तक लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सूबे में किसानों की बदहाली का हवाला देते हुए योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश से या कुछ हिस्सों में सूखा पड़ने से जो भारी नुकसान किसानों को हुआ है, उसके लिए सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे। जब मुख्यमंत्री जी का अपना ही कार्यक्रम भारी वर्षा की वजह से रद्द हो गया तो उन्हें राहत देने के लिए और किस प्रमाण की प्रतीक्षा है।

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, ईंधन के दामों पर और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस के मुद्दे पर छात्रों के चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देते हुए लखनऊ में सपा पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मार्च किया था और कहा था, "जनता के मुद्दों पर जब हम सब सड़क पर आते हैं। अहंकारी सत्ता को तब जनता की याद दिलाते हैं!"

Web Title: Akhilesh Yadav shared a video of BJP MLA eating gutkha and said, 'Eating gutkha is injurious to health'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे