अखिलेश यादव ने कहा, 'योगी जी, ताश खेलने वाले भाजपाई विधायक पर कब चलाएंगे नैतिक बुलडोजर'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 24, 2022 02:01 PM2022-09-24T14:01:37+5:302022-09-24T14:05:25+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें एक भाजपा विधायक कथिततौर पर मोबाइल में ताश खेल रहे हैं।

Akhilesh Yadav said, 'Yogi ji, when will you run a moral bulldozer on the BJP MLA who plays cards' | अखिलेश यादव ने कहा, 'योगी जी, ताश खेलने वाले भाजपाई विधायक पर कब चलाएंगे नैतिक बुलडोजर'

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव इस समय सड़क से सदन तक लगातार योगी सरकार को घेरने की कवायद में लगे हैंइसी क्रम में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया हैवीडियो में कथिततौर पर एक भाजपा विधायक सत्र के दौरान मोबाईल पर ताश खेल रहे हैं

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव इस समय सड़क से सदन तक लगातार योगी सरकार को घेरने की कवायद में लगे हुए हैं। अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार में जनता बेहाल है और भाजपा विधायक विधानसभा में सत्र के दौरान ताश का आनंद ले रहे हैं।

अपने आरोपों को बल देने के लिए सपा प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक भाजपा विधायक कथिततौर पर मोबाइल में ताश खेल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गहरा तंज कसते हुए लिखा है, "भाजपाई विधायक उप्र विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश। भाजपा के उन विधायक जी को धन्यवाद जिन्होंने पीछे से ये वीडियो बनाकर व वाइरल कर जनहित का काम किया। अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री जी इन मा. विधायकजी पर ‘नैतिक बुलडोज़र’ कब चलाएँगे?"

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने किसानों की बदहाली का हवाला देते हुए योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उस ट्वीट में अखिलेश यादव कहते हैं, "उप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश से या कुछ हिस्सों में सूखा पड़ने से जो भारी नुक़सान किसानों को हुआ है, उसके लिए सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे। जब मुख्यमंत्री जी का अपना ही कार्यक्रम भारी वर्षा की वजह से रद्द हो गया तो उन्हें राहत देने के लिए और किस प्रमाण की प्रतीक्षा है।"

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, ईंधन के दामों पर और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस के मुद्दे पर छात्रों के चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देते हुए लखनऊ में सपा पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मार्च किया था और कहा था, "जनता के मुद्दों पर जब हम सब सड़क पर आते हैं। अहंकारी सत्ता को तब जनता की याद दिलाते।" 

Web Title: Akhilesh Yadav said, 'Yogi ji, when will you run a moral bulldozer on the BJP MLA who plays cards'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे