अखिलेश यादव ने 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, "नीतीश, ममता, केसीआर लगे हुए हैं, मिल जाएगा विपक्ष को मजबूत नेता"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 12, 2022 06:34 PM2022-12-12T18:34:26+5:302022-12-12T18:38:19+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के बतौर मौनपुरी सांसद शपथ लेने के बाद 2024 के चुनाव के संबंध में बात करते हुए पत्रकारों से कहा कि विपक्ष बहुत जिम्मेदारी और मजबूती के साथ अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा।

Akhilesh Yadav said about the 2024 Lok Sabha elections, "Nitish, Mamta, KCR are engaged, the opposition will get a strong leader" | अखिलेश यादव ने 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, "नीतीश, ममता, केसीआर लगे हुए हैं, मिल जाएगा विपक्ष को मजबूत नेता"

फाइल फोटो

Highlightsसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष 2024 में सत्ताधारी भाजपा को मजबूत चुनौती देगाअखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश, ममता और केसीआर विपक्षी गोलबंदी में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि विपक्ष का सर्वमान्य नेता की तलाश जल्द ही पूरी होगी और उसके नेतृत्व में लड़ाई होगी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मात देकर बेहद आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। रामपुर विधानसभा सीट पर मिली हार के बावजूद सपा प्रमुख यादव द्वारा पत्नी डिंपल यादव द्वारा लोकसभा पहुंच जाने के कारण राहत महसूस कर रहे हैं।

इसकी झलक उस समय उनकी बातों में दिखाई दिया, जब उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सामने मजबूती से लड़ेगा और पूरी ताकत से उसे हराने के लिए एकजुट होगा। लोकसभा में पत्नी डिंपल यादव को बतौर मैनपुरी सांसद की शपथ दिलवाने के लिए दिल्ली आये, अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है लेकिन विपक्ष उतनी ही मजबूती के साथ उनके सामने डटा हुआ है और उन्हें चुनौती दे रहा है।

जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से 2024 के चुनाव में विपक्ष के नेता के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसकी हमें कोई चिंता नहीं है, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम केसीआर इस विषय पर काफी गंभीरता से काम कर रहे हैं और 2024 के पहले ही विपक्ष के सशक्त नेता को खोज लिया जाएगा, जिसकी अगुवाई में सपा, रालोद, राजद, तृणमूल, जदयू, केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति समेत कई दल एक छतरी के नीचे आकर भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि 2024 के वास्ते साझा विकल्प बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और मजबूत विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और भूखमरी जैसे मुद्दों पर आम चुनाव में उतरेगी और जनता के बीच सरकार से पांच साल में किये काम का हिसाब मांगेगी। केंद्र सरकार पर नाराजगी प्रदर्शित करने के साथ सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा यूपी सरकार केवल लोगों को धोखा देने का काम कर रही है। आज उत्तर प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर बढ़ना चाहिए था लेकिन इस सरकार ने केवल मंदिर-मस्जिद करके आम लोगों के जीवन को और पीछे धकेलने का काम किया है।

योगी सरकार की आलोचना करते हुए सपा प्रमुख ने सीधा आरोप लगाया कि 2017 से यह सत्ता में हैं, लेकिन एक भी निवेशक यूपी में आने को तैयार नहीं है, कोई यहां पर कल-कारखाने और फैक्ट्री लगाने को तैयार नहीं है। ये कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, केंद्र के साथ राज्य में भी बैठे हुए हैं, लेकिन ये सिर्फ बैठे ही हुए हैं, इन्हें जनता के लिए कोई काम नहीं करना है।

Web Title: Akhilesh Yadav said about the 2024 Lok Sabha elections, "Nitish, Mamta, KCR are engaged, the opposition will get a strong leader"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे