कोलकाता रैलीः पीएम पद के सवाल पर अखिलेश यादव के इस बयान से लग सकता है मायावती और राहुल गांधी को झटका!

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 19, 2019 12:33 PM2019-01-19T12:33:02+5:302019-01-19T14:21:39+5:30

ममता बनर्जी की रैली में विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया गया। मायावती ने कहा हम सब एक हैं। पीएम उम्मीदवार के सवाल पर अखिलेश बोले- देश नया प्रधानमंत्री चाहता है।

Akhilesh Yadav on PM candidate of opposition in United India Rally Kolkata | कोलकाता रैलीः पीएम पद के सवाल पर अखिलेश यादव के इस बयान से लग सकता है मायावती और राहुल गांधी को झटका!

कोलकाता रैलीः पीएम पद के सवाल पर अखिलेश यादव के इस बयान से लग सकता है मायावती और राहुल गांधी को झटका!

समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान से राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी को झटका लग सकता है। कोलकात में ममता बनर्जी की रैली में पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश नया प्रधानमंत्री चाहता है। हालांकि पीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा। जयंत चौधरी ने 

बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी कहेगी कि हम सब यहां एक आदमी को हटाने के लिए पूरा विपक्ष एकत्रित हुआ है। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये एक व्यक्ति का प्रश्न नहीं है। ये सवाल है एक सोच और विचारधारा का। पिछले 56 महीने में देश में जो कुछ हुआ है उससे सबसे बड़ा खतरा देश के प्रजातंत्र के लिए हुआ है।'

यह भी पढ़ेंः- United India Rally LIVE: मंच का संचालन खुद कर रही हैं ममता बनर्जी, जुटे 20 विपक्षी दलों के नेता

अरुण शौरी ने कहा कि पीएम पद के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी महत्वाकांक्षा छोड़ देनी चाहिए और एक एजेंडे और लक्ष्य के साथ संघर्ष करके इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई सरकार नहीं हुई जिसने देश की संस्थाओं को नष्ट करने की कोशिश की हो। इतना झूठ बोलने वाली सरकार भी देश में कभी नहीं हुई। इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ ली है। अगर विपक्षी दल एकजुट होकर गुजरात में लड़ती तो इनकी सरकार नहीं बनती। इन्हें भगाया जा सकता है। 

आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है। ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां मंच साझा करेंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 19 जनवरी को आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

English summary :
Samajwadi Party Chief and former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav's statement might be shocking to Rahul Gandhi and Congress party. Akhilesh Yadav, who is attending Bengal CM Mamata Banerjee's rally in Kolkata, spoke to reporters and said that the country wants a new Prime Minister. However, on the question of the post of PM, he said that it will be decided after the election.


Web Title: Akhilesh Yadav on PM candidate of opposition in United India Rally Kolkata