अखिलेश यादव को नहीं मिली प्रयागराज जाने की परमिशन, लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया चार्टर्ड प्लेन

By स्वाति सिंह | Published: February 12, 2019 12:44 PM2019-02-12T12:44:10+5:302019-02-12T12:44:10+5:30

अखिलेश यादव ट्वीट किया है, 'सरकार छात्र नेताओं के शपथ समारोह में मेरे जाने से डर गयी। इसलिये मुझे इलाहबाद जाने से रोकने के लिये हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।'

Akhilesh Yadav not allowed to go to Prayagraj, Chartered plane stopped at Lucknow Airport | अखिलेश यादव को नहीं मिली प्रयागराज जाने की परमिशन, लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया चार्टर्ड प्लेन

अखिलेश यादव को नहीं मिली प्रयागराज जाने की परमिशन, लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया चार्टर्ड प्लेन

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोका गया. इसके बाद विधान परिषद में जमकर हंगामा हो गया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं के शपथ समारोह में शामिल नहीं होने देने के लक्ष्य से उन्हें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।

अखिलेश यादव ट्वीट किया है, 'सरकार छात्र नेताओं के शपथ समारोह में मेरे जाने से डर गयी। इसलिये मुझे इलाहबाद जाने से रोकने के लिये हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।' उन्होंने टि्वटर पर हवाईअड्डे से एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से बात करते दिख रहे हैं।




 

इस संबंध में हवाईअड्डे के निदेशक ए. के. शर्मा से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: Akhilesh Yadav not allowed to go to Prayagraj, Chartered plane stopped at Lucknow Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे