मोदी और योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीजेपी सिर्फ EVM और भाषा के साथ खेल सकती है

By पल्लवी कुमारी | Published: January 21, 2019 01:17 PM2019-01-21T13:17:32+5:302019-01-21T13:17:32+5:30

अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग संस्कृति और समाज का ढंका पीटते हैं उनकी भाषा कल देखी आपने, बीएसपी की नेता आदरणीय मायावती जी के लिए जिस स्तर की घटिया भाषा का इस्तेमाल किया वह गलत है। 

akhilesh yadav hits out at Modi and Yogi Govt | मोदी और योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीजेपी सिर्फ EVM और भाषा के साथ खेल सकती है

मोदी और योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीजेपी सिर्फ EVM और भाषा के साथ खेल सकती है

समाजवादी पार्टी के मुखिय अखिलेश यादव ने नरेन्द्र मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ की सरकार पर प्रेस कॉन्फेंस कर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश को एक नया प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सभी साधु संतों को पेंशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग रामलीला में हिस्सा लेते हैं, उसमें राम, लक्ष्मण और सीता सबको पेंशन मिलना चाहिए...और सरकार के खजाने में कुछ पैसा बचता है तो रावण को भी पेंशन दे देना। 

अखिलेश यादव ने ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी फिर से ईवीएम में छेड़छाड़ कर सकती है। उन्होंने वैल्ट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के समकक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे। 

बीजेपी नेताओं के भाषा पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, अभी जैसे-जैसे लोकसभा 2019 का चुनाव नजदीक आएगा बीजेपी नेताओं की भाषा अभी और गिरेगा। अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी सबसे ज्यादा झूठ बोलती है। अखिलेश यादव ने कहा, इनके पास काम का कोई ब्यौरा नहीं है इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार चुनाव में जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार बैठी है

अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग संस्कृति और समाज का ढंका पीटते हैं उनकी भाषा कल देखी आपने, बीएसपी की नेता आदरणीय मायावती जी के लिए जिस स्तर की घटिया भाषा का इस्तेमाल किया वह गलत है। 

अखिलेश यादव ने एक किले का जिक्र करते हुए कहा, भारत की सरकार ये काम करे कि उत्तर प्रदेश को वो किला दान कर दे क्योंकि कुंभ का वक्त चल रहा है और कुंभ में दान करने का रैवाज है। 

अखिलेश यादव ने ये प्रेस कॉन्फेंस पिछड़ा वर्ग की एक पार्टी सपा में शामिल होने पर की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र संघ के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया। अखिलेश यादव ने उन सारे छात्र संघ का स्वागत किया, जो चुनाव के पहले सपा में शामिल होना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा ने कि सपा में एक नई पीढ़ी और एक नेताओं की फौज है। हम अपने साथ ज्यादा से ज्यादा नवजवानों को जोड़ना चाहते हैं। 

देखें अखिलेश यादव का पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस


 अखिलेश ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी दलों के सम्भावित गठबंधन के नेता के बारे में भाजपा द्वारा प्रश्न उठाये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा ने 40 से ज्यादा पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। (शनिवार को कोलकाता में तो) अभी 20-22 दल के नेता ही साथ नजर आये हैं। जहां तक नेता का सवाल है, तो यह पूछा ही जाएगा। भारत का इतिहास बताता है कि नेतृत्व तो जनता खुद ही तय कर लेती है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि हमारे पास कितने विकल्प हैं।‘‘ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बात तो बिल्कुल सच है, और जनता स्वीकार कर रही है। जब परिणाम आएगा तो आप भी स्वीकार करेंगे कि देश नये प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है। अगर भाजपा के पास कोई नया प्रधानमंत्री हो तो बताएं। हमारी तो उसे बड़ी चिंता हो रही है।‘‘ 

सपा प्रमुख ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सपा और बसपा नेतृत्व ने गठबंधन के बाद सीट बंटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर निर्णय ले लिया है। इसका एलान भी जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक सपा संस्थापक मुला

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहली बार प्रयागराज में चल रहे कुंभ में कैबिनेट बैठक करने जा रही है। यह बैठक 29 जनवरी या 4 फरवरी को हो सकती है। अधिकारियों के मुताबकि, बैठक के पहले योगी कैबिनेट के मंत्री सीएम के साथ संगम तट पर स्नान भी करेंगे। स्नान करने के बाद वे सभी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी सरकार आने वाले समय में साधु-संतों को पेंशन देने की भी घोषणा करने वाली है। 

English summary :
Akhilesh yadav press conference live update: Akhilesh Yadav, referring to a fort, said that the government of India should do this work to donate the fort to Uttar Pradesh because the time of kumbha is going on and there is a ritual to donate in kumbh season.


Web Title: akhilesh yadav hits out at Modi and Yogi Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे