अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, महंत नरेंद्र गिरि के संक्रमित होने के बावजूद की थी उनसे मुलाकात

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2021 11:21 AM2021-04-14T11:21:49+5:302021-04-14T11:50:49+5:30

अखिलेश यादव ने हाल ही में हरिद्वार में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरि तब आइसोलेशन में थे। अब अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Akhilesh Yadav gets Corona positive after meeting Mahant Narendra Giri | अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, महंत नरेंद्र गिरि के संक्रमित होने के बावजूद की थी उनसे मुलाकात

अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हुए (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारीअखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरी से रविवार को मुलाकात के बाद कराया था अपना कोरोना टेस्टयूपी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। वहीं यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

साथ ही बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद ऐहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को अलग कर लिया है और घर पर उपचार शुरू हो गया है। मेरे संपर्क में हाल में जो लोग आए हैं, उनसे आग्रह है कि वे भी अपनी जांच करा लें।'

गौरतलब है कि अखिलेश यादव हाल में उत्तराखंड गए थे जहां उन्होंने हरिद्वार में जारी कुंभ मेले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई साधु-संतो से भी मुलाकात की थी। उन्होंने यहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज से भी मुलाकात की थी।

ये मुलाकात उस समय हुई जब नरेंद्र गिरि कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे। आइसोलेशन में रह रहे महंत नरेंद्र गिरी के कोविड-19 ग्रस्त होने के बावजूद अखिलेश यादव ने रविवार को उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान किसी ने भी उन्हें महंत नरेंद्र गिरी से मिलने से नहीं रोका।

70 साल के नरेंद्र गिरि की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। उनकी देखरेख में लगे डॉक्टरों ने बताया कि महंत मधुमेह के रोगी हैं तथा उन्हें बुखार और खांसी की भी शिकायत है।

Web Title: Akhilesh Yadav gets Corona positive after meeting Mahant Narendra Giri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे