अखिलेश यादव ने IAS राव कोचिंग सेंटर की घटना में मारे गए छात्रों लिए मांगा 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा, लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

By रुस्तम राणा | Published: July 29, 2024 04:02 PM2024-07-29T16:02:01+5:302024-07-29T16:25:29+5:30

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा, आपसे अनुरोध कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाए। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।"

Akhilesh Yadav demands compensation of Rs 1 crore each for the students killed in the IAS Rao coaching center incident | अखिलेश यादव ने IAS राव कोचिंग सेंटर की घटना में मारे गए छात्रों लिए मांगा 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा, लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

अखिलेश यादव ने IAS राव कोचिंग सेंटर की घटना में मारे गए छात्रों लिए मांगा 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा, लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा, दर्दनाक घटना में तीन प्रतियोगी छात्रों की मौत ने जनमानस को झकझोर दिया हैउन्होंने सरकार से मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग कीसपा प्रमुख ने कहा, इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने घटना में मृतक हुए छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की।

पत्र में सपा प्रमुख ने स्पीकर को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, "शून्यकाल में मैंने नई दिल्ली में कल हुई दुर्घटना के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए उल्लेख किया था कि पुराने राजेंदर नगर में चल रहे राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई दर्दनाक घटना में तीन प्रतियोगी छात्रों की मौत ने जनमानस को झकझोर दिया है। इश घटना में अन्य प्रतियोगी छात्रों के मन में भय व्याप्त हो गया है और उनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। 

कन्नौज से सांसद ने आगे पत्र में लिखा, आपसे अनुरोध  कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाए। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।"

Web Title: Akhilesh Yadav demands compensation of Rs 1 crore each for the students killed in the IAS Rao coaching center incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे