अखिलेश ने कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र के पीड़ितों का हाल जाना, प्रशासन को मदद को लेकर चेतावनी दी

By भाषा | Published: November 27, 2020 11:33 PM2020-11-27T23:33:31+5:302020-11-27T23:33:31+5:30

Akhilesh knows the condition of the victims of Kanpur's Kuli Bazar area, warns the administration about help | अखिलेश ने कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र के पीड़ितों का हाल जाना, प्रशासन को मदद को लेकर चेतावनी दी

अखिलेश ने कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र के पीड़ितों का हाल जाना, प्रशासन को मदद को लेकर चेतावनी दी

लखनऊ, 27 नवंबर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र में तीन मंज़िल भवन गिरने से प्रभावित हुए परिवारों का हाल जाना और भरोसा दिया कि हफ़्ते भर में अगर प्रशासन ने उन्हें राहत प्रदान नहीं की तो सपा उनके लिए लड़ाई लड़ेगी।

समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार कानपुर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं स्थानीय पार्षद अभिषेक गुप्ता ने अखिलेश यादव को इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और 23 परिवारों के बेघर होने की जानकारी दी।

सपा ने आरोप लगाया है कि चार दिन बाद भी प्राधिकरण की ओर से पीड़ितों का न तो हाल जाना गया और न ही कोई मदद दी गई है।

बयान के अनुसार सपा ने मृतक के पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhilesh knows the condition of the victims of Kanpur's Kuli Bazar area, warns the administration about help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे