कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय मामले को बताया वर्चस्व की लड़ाई, महापौर मालिनी गौड़ का नाम लाया सामने

By राजेंद्र पाराशर | Published: June 27, 2019 06:01 AM2019-06-27T06:01:37+5:302019-06-27T06:01:37+5:30

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भाजपा महापौर मालिनी गौड़ को सीधी चुनौती देते हुए आज सरे राह निगमकर्मियों की पिटाई की. उन्होंने कहा कि बुनियादी रूप से यह जनहित की नहीं, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई है.

Akash vijayvargiya dispute is a matter of political supremacy between malini gaur and kailash vijayvargiya | कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय मामले को बताया वर्चस्व की लड़ाई, महापौर मालिनी गौड़ का नाम लाया सामने

कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय मामले को बताया वर्चस्व की लड़ाई, महापौर मालिनी गौड़ का नाम लाया सामने

Highlightsनरेन्द्र सलूजा ने कहा कि विधायक शांत मध्यप्रदेश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं. बुनियादी रूप से यह जनहित की नहीं, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मचारियों, अधिकारियों की बैट से की पिटाई की कांग्रेस ने निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि विधायक शांत मध्यप्रदेश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वे जिस तरह से भोपाल में घटित घटनाओं को लेकर धरने पर बैठे थे, उसी तरह अब केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र और विजयवर्गीय के पुत्र द्वारा की गई मारपीट के विरोध में धरने पर बैठे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज इंदौर में निगम मुख्यालय के पास गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को तोड़ने गई निगम अधिकारियों की टीम पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों द्वारा जिस प्रकार से खुलेआम जानलेवा हमला किया गया. उनकी सार्वजनिक रुप से बेट से पिटाई की गई, वह बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय है. ऐसा लग रहा है कि शांत मध्यप्रदेश को यह लोग पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं.

सलूजा ने कहा कि विधायक व उनके समर्थकों द्वारा जिस प्रकार से कानून हाथ में लेने का प्रयास किया गया है, निश्चित तौर पर वह बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि भोपाल के बैरागढ़ की घटना पर व कानून व्यवस्था को लेकर मुखर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान व भाजपा को इंदौर आकर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की जानमाल की रक्षा के लिए व कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस घटना के लिए तत्काल धरना देना चाहिए.

नैतिकता का परिचय 

सलूजा ने कहा कि देखना होगा शिवराज सिंह व भाजपा, गोटेगांव के भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल व पूर्व मंत्री जालम पटेल के पुत्रों की गुंडागर्दी की घटना व हरदा के भाजपा विधायक कमल पटेल के पुत्र की गुंडागर्दी की घटना की तरह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के पुत्र की इस गुंडागर्दी की घटना पर भी मौन रहती है या सड़कों पर आकर नैतिकता का परिचय देते हुए इस शर्मनाक घटना का विरोध करती है.

जनहित की नहीं वर्चस्व की है लड़ाई

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा एवं उपाध्यक्ष अभय दुबे ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि इंदौर में आज विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मियों की पिटाई करना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा महापौर मालिनी गौड़ और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की लंबे समय से चली आ रही राजनैतिक मतभिन्नता अब चरम पर है और हिंसक हो चली है. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भाजपा महापौर मालिनी गौड़ को सीधी चुनौती देते हुए आज सरे राह निगमकर्मियों की पिटाई की. उन्होंने कहा कि बुनियादी रूप से यह जनहित की नहीं, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई है.

Web Title: Akash vijayvargiya dispute is a matter of political supremacy between malini gaur and kailash vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे