'अमृतपाल, आत्मसमर्पण कर दो', अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने की वारिस पंजाब दे प्रमुख से अपील

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 26, 2023 06:44 PM2023-03-26T18:44:09+5:302023-03-26T18:45:33+5:30

खालिस्तानी उग्रवादी और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है। अमृतपाल सिंह अब भी फरार है और पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं।

Akal Takht Jathedar Giani Harpreet wants Khalistan sympathizer Amritpal Singh to surrender to the police | 'अमृतपाल, आत्मसमर्पण कर दो', अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने की वारिस पंजाब दे प्रमुख से अपील

अमृतपाल सिंह अब भी फरार है

Highlights वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह अब भी फरारअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने की आत्मसमर्पण करने की अपीलज्ञानी हरप्रीत ने 60 से 70 सिख संगठनों और निहंग संगठनों की एक विशेष सभा भी बुलाई

अमृतसर: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत चाहते हैं कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जांच में सहयोग करें और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे। ज्ञानी हरप्रीत ने पंजाब पुलिस की क्षमता  पर भी सवाल उठाया है और पूछा है कि वे उसे क्यों नहीं पकड़ पाए हैं।

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "दुनिया भर में रहने वाले हर सिख के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य में भारी पुलिस बल होने के बावजूद अमृतपाल को कैसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका?" 

जत्थेदार ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "दुनिया भर में रहने वाले हर सिख के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य में भारी पुलिस बल होने के बावजूद अमृतपाल को कैसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका? यदि उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, तो पुलिस को ऐसा कहना चाहिए।" पंजाब की स्थिति पर चर्चा करने के लिए ज्ञानी हरप्रीत ने  60 से 70 सिख संगठनों और निहंग संगठनों की एक विशेष सभा भी बुलाई है।

बता दें कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस से बचने के लिए बार-बार हुलिया बदल रहा है। ताजा सीसीटीवी फुटेज में खालिस्तान समर्थक को जैकेट और पतलून पहने देखा गया है, जो फोन पर बात करते हुए दिखा है। वह सीसीटीवी फुटेज में काले चश्मे पहने दिख रहा है। यह फुटेज पटियाला का है, जो 20 मार्च को रिकॉर्ड किया गया था। बताया जा रहा है कि अमृतपाल वहां एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था।

अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमों ने राष्ट्रीय राजधानी और इसकी सीमा में भी तलाशी अभियान शुरू किया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि खालिस्तानी समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख के दिल्ली में होने की आशंका है।

बता दें कि  खालिस्तानी उग्रवादी और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है। अमृतपाल सिंह अब भी फरार है और पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं। 
 

Web Title: Akal Takht Jathedar Giani Harpreet wants Khalistan sympathizer Amritpal Singh to surrender to the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे