दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का ऑफर ठुकराया, उत्तर भारत से चेहरे की तलाश शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 14, 2019 09:53 PM2019-06-14T21:53:13+5:302019-06-14T21:53:13+5:30

खबर के अनुसार एंटनी ने पद को ये कह कर लेने से मना कर दिया कि उनका कमजोर स्वास्थ्य इसके लिए अलाऊ नहीं करता है इसी कारण से यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है।

ak antony and kc venugopal declines congress president post | दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का ऑफर ठुकराया, उत्तर भारत से चेहरे की तलाश शुरू

दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का ऑफर ठुकराया, उत्तर भारत से चेहरे की तलाश शुरू

Highlightsवेणुगोपाल ने पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी की बात कहते हुए एक और जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है।वेगुगोपाल कर्नाटक के प्रभारी भी हैं, जहां पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 28 सीटों में से मात्र एक सीट पर जीत हासिल की हैं।

लोकसभा चुनाव में हाल ही में कांग्रेस को बुरी हाल का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस नेतृत्व संकट से घिरा हुआ है। इसी बीच  पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी और पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष पद का ग्रहण करने से इनकार कर दिया है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार एंटनी ने पद को ये कह कर लेने से मना कर दिया कि उनका कमजोर स्वास्थ्य इसके लिए अलाऊ नहीं करता है इसी कारण से यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। वहीं, वेणुगोपाल ने पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी की बात कहते हुए एक और जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है।

वेगुगोपाल कर्नाटक के प्रभारी भी हैं, जहां पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 28 सीटों में से मात्र एक सीट पर जीत हासिल की हैं। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, जो गांधी परिवार से हटकर पार्टी के अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। इन दो दिग्गजों को पद को ऑफर किया था जिसकी मनाही हो गई है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद से ही इस पद के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। खबर के अनुसार, अब पार्टी उत्तर भारत से इस पद के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में है। जल्द की कांग्रेस को नया चेहरा मिल सकता है।

Web Title: ak antony and kc venugopal declines congress president post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे