वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल महंगा, दिसंबर से सभी प्लान महंगे, 23,045 करोड़ रुपये का घाटा बताया

By भाषा | Published: November 18, 2019 08:40 PM2019-11-18T20:40:25+5:302019-11-18T20:40:25+5:30

एयरटेल ने बयान में कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ काफी पूंजी की आवश्यकता होती है। इसमें लगातार निवेश की जरूरत होती है। इस कारण यह बहुत जरूरी है कि डिजिटल इंडिया के विचार का समर्थन करने के लिए उद्योग को व्यवहारिक बनाये रखा जाए।

Airtel expensive after Vodafone-Idea, all plans expensive since December, losses of Rs 23,045 crore | वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल महंगा, दिसंबर से सभी प्लान महंगे, 23,045 करोड़ रुपये का घाटा बताया

ट्राई भारतीय मोबाइल क्षेत्र में मूल्य निर्धारण में तर्कसंगत व्यवहार लाने के लिए सलाह - मशवरा की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। 

Highlightsकंपनी ने बयान में कहा , " इस देखते हुए , एयरटेल दिसंबर महीने में उचित दाम बढ़ाएगी। "भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है।

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल अपने कारोबार को व्यवहारिक बनाने के लिए दिसंबर से अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एयरटेल ने बयान में कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ काफी पूंजी की आवश्यकता होती है। इसमें लगातार निवेश की जरूरत होती है। इस कारण यह बहुत जरूरी है कि डिजिटल इंडिया के विचार का समर्थन करने के लिए उद्योग को व्यवहारिक बनाये रखा जाए।

कंपनी ने बयान में कहा , " इस देखते हुए , एयरटेल दिसंबर महीने में उचित दाम बढ़ाएगी। " भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह मानती है कि दूरसंचार नियामक ट्राई भारतीय मोबाइल क्षेत्र में मूल्य निर्धारण में तर्कसंगत व्यवहार लाने के लिए सलाह - मशवरा की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। 

Web Title: Airtel expensive after Vodafone-Idea, all plans expensive since December, losses of Rs 23,045 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे