दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण से बारिश आज दिला सकती है राहत

By भाषा | Published: December 12, 2019 05:51 AM2019-12-12T05:51:17+5:302019-12-12T05:51:17+5:30

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे था और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Air quality 'severe' in Delhi-NCR, rains to bring relief | दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण से बारिश आज दिला सकती है राहत

File Photo

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘गंभीर’ श्रेणी’ में पहुंच गई।अधिकारियों के मुताबिक तापमान कम रहने और हवा की गति धीमी रहने की वजह से ऐसा हो रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘गंभीर’ श्रेणी’ में पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक तापमान कम रहने और हवा की गति धीमी रहने की वजह से ऐसा हो रहा है। हालांकि, प्रदूषण का स्तर बृहस्पतिवार को थोड़ा घट सकता है क्योंकि चक्रवाती प्रवाह के चलते हल्की बारिश होने और हवा की गति- छह से 8 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ कर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है।

बुधवार को, शाम चार बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408 दर्ज किया जो मंगलवार को 369 था। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव के लोगों ने भी अत्यंत प्रदूषित हवा में सांस ली और यहां एक्यूआई क्रमश: 441, 426, 449, 390 और 370 दर्ज किया गया।

हवा में अतिसूक्ष्म कणों - पीएम 2.5 का स्तर शाम सात बजे तक 257.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया जो 0-60 की सुरक्षित सीमा से चार गुणा ज्यादा था। पीएम 2.5 इतने सूक्ष्म कण होते हैं जो फेफड़ों और यहां तक कि रक्तप्रवाह तक पहुंच सकते हैं।

अंतिम बार पीएम 2.5 का इतना खतरनाक स्तर 16 नवंबर को दर्ज किया गया था। 0-50 श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है।

वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे था और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को, इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं चलने की उम्मीद है जो प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है।

मौसम का पूर्वानुमान जताने वाली एक निजी संस्था स्काईमेट में वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश पलावत ने ट्वीट किया, “अगले 24 घंटों का इंतजार है। हमें प्रदूषण से काफी राहत मिल सकती है। बारिश प्रदूषक तत्वों का बिखराव करेगी।

दिल्ली-एनसीआर को कल शाम से सांस लेने के लिए साफ हवा मिलेगी।” घना कोहरा 14 और 15 दिसंबर को शहर को अपनी गिरफ्त में ले सकता है और तापमान छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। 

Web Title: Air quality 'severe' in Delhi-NCR, rains to bring relief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे