नए वायुसेना प्रमुख होंगे एयर मार्शल वी आर चौधरी, लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए, 3800 घंटे से अधिक का अनुभव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2021 09:28 PM2021-09-21T21:28:08+5:302021-09-21T21:28:58+5:30

एयर मार्शल वी आर चौधरी को नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे।

Air Marshal VR Chaudhari new chief Indian Air Force career spanning nearly 38 years 3,800 hours | नए वायुसेना प्रमुख होंगे एयर मार्शल वी आर चौधरी, लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए, 3800 घंटे से अधिक का अनुभव

एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे।

Highlightsरक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एयर मार्शल चौधरी फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख हैं।30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवानिवृत होने के बाद पदभार संभालेंगे।

नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि एयर मार्शल वीआर चौधरी एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। एयर चीफ मार्शल भदौरिया 30 सितंबर को सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एयर मार्शल चौधरी फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख हैं। मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ''सरकार ने फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख के तौर पर सेवारत एयर मार्शल वी आर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवानिवृत होने के बाद पदभार संभालेंगे।'

एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी, वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ को अगले वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।

1 जुलाई को वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है। IAF के उप प्रमुख बनने से पहले, वह पश्चिमी वायु कमान (WAC) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे, जो संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के विभिन्न अन्य हिस्सों में भारतीय वायु क्षेत्र की सुरक्षा की देखभाल करता है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था। लगभग 38 वर्षों के एक विशिष्ट करियर में अधिकारी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर परिचालन उड़ान सहित 3800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

Web Title: Air Marshal VR Chaudhari new chief Indian Air Force career spanning nearly 38 years 3,800 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे