सावधान! घर से निकलने से पहले चेक कर लें एयर इंडिया फ्लाइट का स्टेटस, 155 उड़ानों में होगी 2 घंटो की देरी

By भाषा | Published: April 27, 2019 04:32 PM2019-04-27T16:32:11+5:302019-04-27T16:32:11+5:30

एयरलाइन के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने कहा कि उन्हें शनिवार रात तक परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद है। एअर इंडिया समूह रोजाना करीब 674 उड़ानों का परिचालन करता है।

Air India's check-in software shuts down, 155 flights delayed | सावधान! घर से निकलने से पहले चेक कर लें एयर इंडिया फ्लाइट का स्टेटस, 155 उड़ानों में होगी 2 घंटो की देरी

सावधान! घर से निकलने से पहले चेक कर लें एयर इंडिया फ्लाइट का स्टेटस, 155 उड़ानों में होगी 2 घंटो की देरी

एयर इंडिया ने कहा है कि उसके पैसेंजर सर्विस सिस्टम (पीएसएस) सॉफ्टवेयर के शनिवार को छह घंटे तक बंद रहने की वजह से कुल 155 उड़ानों में आज रात साढ़े आठ बजे तक औसतन दो घंटे की देरी होगी। 

विश्व भर के हजारों यात्रियों को शनिवार सुबह बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा जब एअरलाइन के पीएसएस सॉफ्टवेयर ने तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह साढ़े तीन बजे से पौने नौ बजे तक काम करना बंद कर दिया। यह सॉफ्टवेयर चेक-इन, बैगेज एवं आरक्षण का लेखा-जोखा रखता है। 

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “155 उड़ानों के समय में औसतन दो घंटे की अवधि से रात साढ़े आठ बजे तक देरी होने की आशंका है।” एअरलाइन के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने कहा कि उन्हें शनिवार रात तक परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद है। एअर इंडिया समूह रोजाना करीब 674 उड़ानों का परिचालन करता है। इस समूह में उसकी सहायक कंपनियां अलायंस एअर और एअर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हैं। 

Web Title: Air India's check-in software shuts down, 155 flights delayed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे