एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मिला कर्मचारी, नेगेटिव आई 11 यात्रियों की रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: May 27, 2020 10:28 AM2020-05-27T10:28:20+5:302020-05-27T10:35:49+5:30

25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद एयर इंडिया में बतौर सेक्यूरिटी स्टाफ के पद पर कार्यरत एक 50 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। ये कर्मचारी 11 यात्रियों के साथ दिल्ली से लुधियाना आया था।

Air India Security Staff On Board Delhi Ludhiana Flight Tests Coronavirus Positive | एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मिला कर्मचारी, नेगेटिव आई 11 यात्रियों की रिपोर्ट

अन्य यात्रियों के साथ ट्रेवल कर रहा था एयर इंडिया का कर्मचारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएयर इंडिया का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो सोमवार को 11 यात्रियों के साथ दिल्ली से लुधियाना आया था।कोरोना पॉजिटिव मरीज के सह-यात्रियों की जांच रिपोर्ट नेगटिव आई है।

लुधियाना: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच देश में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। इस बीच दिल्ली से लुधियाना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तैनात एक 50 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। एयर इंडिया के इस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्लाइट के सभी यात्रियों व अन्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। 

यह कर्मचारी फ्लाइट से महज यात्रा कर रहा था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मरीज के सह-यात्रियों की जांच रिपोर्ट नेगटिव आई है। मालूम हो, यह फ्लाइट सोमवार को 11 यात्रियों के साथ दिल्ली से लुधियाना पहुंची थी। 

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया कर्मचारी

एयर इंडिया के उपायुक्त प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया कर्मचारी दिल्ली का रहने वाला है और वह एयर इंडिया में बतौर सेक्यूरिटी स्टाफ के पद पर कार्यरत है। उन्होंने ये भी बताया कि वो 25 मई को दिल्ली से सहेनवाल (लुधियाना) एयरपोर्ट आया था। बता दें कि संक्रमित कर्मचारी को एक स्थानीय क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है, जबकि अन्य लोगों को अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन करने को कहा गया है।

116 में से 114 मीले कोरोना पॉजिटिव

एनडीटीवी के अनुसार, लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दो महीने बाद शुरू हुई घरेलू उड़ानों के लिए सोमवार को कुल 116 लोगों के नमूने लिए गए, जिसमें से 114 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मालूम हो, ये पहला मौका नहीं है जब एयर इंडिया के किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई हो। हाल ही में एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया था। दरअसल, यहां एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 

ऐसे में एयर इंडिया ने इमारत को संक्रमण मुक्त करने के लिए दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया था कि एयरलाइन कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए 13 और 14 मई को बंद किया गया था। उन्होंने ये भी बताया था कि कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग पर स्थित इमारत में कार्यरत था और 12 मई की शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Air India Security Staff On Board Delhi Ludhiana Flight Tests Coronavirus Positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे