एअर इंडिया ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराए गए वरिष्ठ पायलट को फिर से किया नियुक्त

By भाषा | Published: January 19, 2020 03:18 PM2020-01-19T15:18:39+5:302020-01-19T15:18:39+5:30

एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), पी एस नेगी ने इस मामले पर विशिष्ट प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘‘एअर इंडिया की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने जांच की और कैप्टन सचिन गुप्ता को दुराचार के आरोपों में दोषी पाया।

Air India reinstates senior pilot found guilty of sexual harassment | एअर इंडिया ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराए गए वरिष्ठ पायलट को फिर से किया नियुक्त

File Photo

Highlightsमहिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पिछले साल मई में निलंबित किए गए एअर इंडिया के एक वरिष्ठ पायलट को सेवा में बहाल कर दिया गया है। पायलट को आंतरिक समिति की जांच में दोषी पाया गया है।

महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पिछले साल मई में निलंबित किए गए एअर इंडिया के एक वरिष्ठ पायलट को सेवा में बहाल कर दिया गया है। हालांकि पायलट को आंतरिक समिति की जांच में दोषी पाया गया है और उस पर ‘‘भारी जुर्माना’’ लगाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समिति ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर ‘‘भारी जुर्माना’’ लगाया है। गुप्ता ने अब सजा के खिलाफ उच्च प्राधिकरण से अपील की है।

एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), पी एस नेगी ने इस मामले पर विशिष्ट प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘‘एअर इंडिया की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने जांच की और कैप्टन सचिन गुप्ता को दुराचार के आरोपों में दोषी पाया।

उन्होंने बताया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करने वाले प्राधिकरण ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर कंपनी के सेवा नियम के तहत तत्काल ‘‘भारी जुर्माना’’ लगाया।

उन्होंने बताया, ‘‘इन सेवा नियमों को ध्यान में रखते हुए, कैप्टन सचिन गुप्ता ने दी गई सजा के खिलाफ अब अगले उच्च प्राधिकरण/सीएमडी (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) के समक्ष अपील दायर की है। गुण-दोष के आधार पर उक्त अपील की जांच की जाएगी और योग्य अपीलीय प्राधिकारी उचित समय पर इस मामले पर विचार करेगा।’’

एअर इंडिया के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि गुप्ता को अनुदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Web Title: Air India reinstates senior pilot found guilty of sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे