एयर इंडिया के 900 पायलटों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी, टाटा के हाथों में जाने से पहले वेतन भुगतान का मुद्दा सुलझाने की मांग

By विशाल कुमार | Published: November 18, 2021 10:19 AM2021-11-18T10:19:47+5:302021-11-18T10:21:58+5:30

प्रदर्शनकारी पायलट अपने वेतन में 55 फीसदी की अवैध वेतन कटौती की शिकायत कर रहे हैं। प्रबंधन को लिखे पत्र में पायलटों ने बाजार के अनुसार भुगतान की मांग की है, जबकि एयरलाइन अपने नए मालिक टाटा समूह को सौंपे जाने का इंतजार कर रही है।

air india pilots strike payment-issues tata sons | एयर इंडिया के 900 पायलटों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी, टाटा के हाथों में जाने से पहले वेतन भुगतान का मुद्दा सुलझाने की मांग

एयर इंडिया के 900 पायलटों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी, टाटा के हाथों में जाने से पहले वेतन भुगतान का मुद्दा सुलझाने की मांग

Highlightsएयर इंडिया के 900 पायलटों ने बकाया भुगतान के मुद्दों पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।वेतन में 55 फीसदी की अवैध वेतन कटौती की शिकायत कर रहे हैं।एयरलाइन अपने नए मालिक टाटा समूह को सौंपे जाने का इंतजार कर रही है।

नई दिल्ली:एयर इंडिया के 900 पायलटों ने बकाया भुगतान से जुड़े मुद्दों का जल्द समाधान न होने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ये 900 पायलट दो यूनियनों इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) के सदस्य हैं।

प्रदर्शनकारी पायलट अपने वेतन में 55 फीसदी की अवैध वेतन कटौती की शिकायत कर रहे हैं। प्रबंधन को लिखे पत्र में पायलटों ने बाजार के अनुसार भुगतान की मांग की है, जबकि एयरलाइन अपने नए मालिक टाटा समूह को सौंपे जाने का इंतजार कर रही है।

वहीं, एयर इंडिया के पायलटों ने प्रबंधन के सामने अपनी कई मांगें रखी हैं, जिसमें ब्याज के साथ 25 फीसदी बकाया राशि जारी करना, ग्रेच्युटी का लेखा-जोखा, छुट्टी के बदले भुगतान का विकल्प, स्थायी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा लाभ और प्रथम अधिकारियों को लंबित ग्रेड जारी करना शामिल हैं।

पायलटों ने लिखा कि उन्होंने इन मुद्दों को हल करने के लिए एयर इंडिया प्रबंधन को पर्याप्त से अधिक समय दिया था।

बता दें कि, पिछले महीने के अंत में केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में टाटा संस के हाथों बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। पायलट चाहते हैं कि टाटा के हाथ में जाने वाले उनका भुगतान कर दिया जाए।

Web Title: air india pilots strike payment-issues tata sons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे