अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया विमान की स्टॉकहोम में कराई गई आपात लैंडिंग, जानें वजह

By अंजली चौहान | Published: February 22, 2023 10:24 AM2023-02-22T10:24:39+5:302023-02-22T11:05:21+5:30

गौरतलब है कि विमान को एयरपोर्ट पर उतारे जाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार कर विमान की जांच जारी है।

Air India Newark US Delhi flight AI106 with nearly 300 passengers made an emergency landing at Sweden Stockholm airport | अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया विमान की स्टॉकहोम में कराई गई आपात लैंडिंग, जानें वजह

फाइल फोटो

Highlightsएयर इंडिया के नेवार्क-दिल्ली विमान को स्टॉकहोम किया गया डायवर्ट विमान के इंजन में तेल रिसाव के कारण विमान की कराई गई इंमरजेंसी लैंडिंग 300 यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया है

नई दिल्ली:एयर इंडिया का विमान नेवार्क-दिल्ली (AI106) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब 300 यात्रियों से भरे विमान को बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर उस वक्त आपातकालीन  लैंडिंग करानी पड़ी, जब विमान में अचानक खराबी दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि, लैंडिंग आराम से हो गई और सभी यात्री सुरक्षित है। 

हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

गौरतलब है कि विमान के लैंडिंग के लिए स्वीडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार कर विमान की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, बोइंग 77-300ईआर विमान से संचालित उड़ान को डायवर्ट इसलिए किया गया क्योंकि विमान के इंजन में तेल का रिसाव हो गया रहा था। 

इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में दमकल विभाग की गाड़ियों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की घटना से निपटा जा सके। नागारिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव के बाद इंजन बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतारा गया है। अधिकारी ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के बाद विमान फिर से विमान भरने के लिए तैयार हो जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में डायवर्ट किया गया था। उस समय विमान में करीब 350 यात्री सवार थे। यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी। 

Web Title: Air India Newark US Delhi flight AI106 with nearly 300 passengers made an emergency landing at Sweden Stockholm airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे