एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के बाद कराई गई लैंडिंग, दिल्ली से कनाडा जा रही थी फ्लाइट

By अंजली चौहान | Published: May 26, 2023 05:13 PM2023-05-26T17:13:37+5:302023-05-26T17:15:28+5:30

एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण विमान को वापस लौटाया गया।

Air India flight made landing after technical fault flight was going from Delhi to vancouver | एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के बाद कराई गई लैंडिंग, दिल्ली से कनाडा जा रही थी फ्लाइट

फाइल फोटो

Next
Highlightsतकनीकी खराबी के कारण विमान को लैंड कराया गया विमान को लैंड कराने के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहींदिल्ली से वैंकूवर जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

नई दिल्ली:एयर इंडिया के विमान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने के बाद उसे फौरन हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया। दिल्ली से कनाडा के वैंकूवर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 185 टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी समस्या के बाद मूल हवाई अड्डे पर लौट आई। 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और हर संभव सहायता प्रदान करते हुए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब है कि इसके बाद एक अन्य विमान का इतंजाम किया गया जिसे करीब 1:30 बजे उड़ान भरने के लिए निर्धारित किया गया था। 

जानकारी के मुताबिक, विमान में हो रही तकनीकी खराबी का पता लगाया जा रहा है। वहीं, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि यात्रियों को तय समय पर कनाडा नहीं पहुंचाया गया उन्हें फिर से उड़ान भरने में समय लगा। 

एयर इंडिया विमान में पहले भी हो चुकी कई घटनाएं 

बता दें कि इसी महीने 16 मई, मंगलवार को दिल्ली से सिडनी जाने वाले विमान में अचानक से अशांति फैल गई थी। इसके कारण विमान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

इस घटना में कई यात्री घायल हो गए थे। हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें ही आई थी जिसके कारण चिंता की कोई बात नहीं थी।

हादसा दिल्ली से सिडनी जाने वाले एयर इंडिया B787-800 विमान VT-ANY ऑपरेटिंग फ्लाइट AI-302 में अशांति फैलने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इस घटना में सात यात्रियों को मामूली मोच आई थी। जिन्हें केबिन क्रू मेंबर्स द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया था। 

Web Title: Air India flight made landing after technical fault flight was going from Delhi to vancouver

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे