Air India flight: दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 'सिक्योरिटी अलर्ट' के बाद फुकेत लौटी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 13, 2025 13:01 IST2025-06-13T12:42:47+5:302025-06-13T13:01:02+5:30

Air India flight: एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट फुकेत लौट आई।

Air India flight Delhi returns Phuket after security alert MUMBAI Airbus A320neo plane not be immediately ascertained | Air India flight: दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 'सिक्योरिटी अलर्ट' के बाद फुकेत लौटी

सांकेतिक फोटो

Highlights वेबसाइट के अनुसार, यह 11.46 (स्थानीय समय) पर फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतरा। अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके सामान सहित विमान से उतार लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां ​​यात्रियों और सामान की जांच कर रही हैं।

मुंबईः दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद फुकेत लौट गई हैं। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजर रहा है। एयरबस ए320 नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका। अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजर रहा है। एयरबस ए320 नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका।

अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया है और फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही है। ‘एयरबस ए320’ नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उड़ान के कुछ ही देर बाद सुरक्षा अलर्ट मिला जिसके बाद पायलट ने विमान को फुकेट की ओर ही मोड़ लिया।’’

उड़ानों की आवाजाही संबंधी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के अनुसार विमान संख्या ‘एआई 379’ ने फुकेट से 9.30 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और इसे 12.40 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली उतरना था। वेबसाइट के अनुसार विमान 11.46 (स्थानीय समय) बजे फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतर गया।

एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां ​​यात्रियों और सामान दोनों की जांच कर रही हैं। अधिकारी ने बताया, "उड़ान के क्रूजिंग चरण के दौरान सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद पायलट ने बीच हवा में ही फुकेत की ओर रुख कर लिया।"

लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, फ्लाइट एआई 379 ने फुकेत से 930 (स्थानीय समय) पर उड़ान भरी और इसे 1240 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली में उतरना था। हालांकि, वेबसाइट के अनुसार, यह 11.46 (स्थानीय समय) पर फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतरा। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके सामान सहित विमान से उतार लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​यात्रियों और सामान की जांच कर रही हैं।

Web Title: Air India flight Delhi returns Phuket after security alert MUMBAI Airbus A320neo plane not be immediately ascertained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे