एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतरा, 136 यात्री की मुश्किल में थी जान 

By पल्लवी कुमारी | Published: September 7, 2018 06:59 PM2018-09-07T18:59:36+5:302018-09-07T18:59:36+5:30

एयर इंडिया इस बात की जांत कर रही है कि आखिर ये हुआ कैसे? यह विमान 4.12 बजे निर्माणाधीन रनवे पर उतरा था।   

Air India flight AI263 landed at the under construction runway | एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतरा, 136 यात्री की मुश्किल में थी जान 

एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतरा, 136 यात्री की मुश्किल में थी जान 

तिरुवनंतपुरम, 07 सितंबर: पिछले काफी दिनों से एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी ही घटना फिर से देखने को मिली है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से उड़ी एयर इंडिया विमान मालदीव में एक गलत रनवे पर जाकर लैंड हुई। यहां सुरक्षा में भी चूक देखने को मिली। 

सुरक्षित हैं सारे यात्री

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस विमान में 136 यात्री बैठे थे। हालांकि किसी को लेकर कोई गलत सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। घटना के दौरान विमान के दो टायरों की हवा भी निकल गई थी। 


एयर इंडिया कर रही है जांच 

एयर इंडिया ने जारी एक बयान में कहा विमान AI263 नियो एयरक्राफ्ट को एक निर्माणाधिन रनवे पर उतार दिया गया। इस दौरान में इसमें 136 यात्री थे। एयर इंडिया इस बात की जांत कर रही है कि आखिर ये हुआ कैसे? यह विमान 4.12 बजे निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर उतरा था।   


एयर इंडिया से सबसे ज्यादा शिकायतें

देश के सारे एयरलाइंस के हवाई जहाजों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा शिकायत एयर इंडिया से रहती है। इसमें स्टाफ से लेकर पैसेंजर तक की सारी समस्याएं हैं। डीजीसीए ने 2018 के जुलाई महीने में सामने आए आकड़ों पर कहा, डोमेस्टिक सेक्टर में उड़ान भरने वाली तमाम शेड्यूल्ड एयरलाइंस में एयर इंडिया के खिलाफ यात्रियों की सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं। तमाम डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए ये शिकायतें 714 थीं। इनमें एयर इंडिया की 287 शिकायतें थीं। 

Web Title: Air India flight AI263 landed at the under construction runway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे