एयर इंडिया का दिल्ली ऑफिस सील, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

By निखिल वर्मा | Published: May 12, 2020 12:14 PM2020-05-12T12:14:59+5:302020-05-12T12:14:59+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सभी एयरलाइन की यात्री सेवाएं बंद हैं. एयर इंडिया की विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम कर रही है.

Air India Delhi office sealed as staffer tests positive for Covid 19 | एयर इंडिया का दिल्ली ऑफिस सील, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइससे पहले भी एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले थे, अब उनकी स्थिति ठीक हैभारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 70 हजार पार पहुंच गई है और 2293 लोगों की मौत हुई है

दिल्ली स्थित एयर इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया गया है जब स्टाफ सदस्यों में से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि आरटी-पीसीआर परीक्षण के माध्यम से कर्मचारी को 7 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बार में पता चला।

कर्मचारी को पहले बुखार था जो दवाओं की मदद से कम हो गया था लेकिन फिर उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कर्मचारी ने रविवार को कोरोना वायरस टेस्ट करवाया और इसके बाद दिल्ली वह राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल पहुंचे।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, आरएमएल में डॉक्टरों ने कर्मचारी को दवाइयां दी है और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इससे पहले एयर इंडिया के पांच पायलट भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि परीक्षण के दूसरे दौर में पायलटों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मुंबई स्थित पायलटों ने 20 अप्रैल से पहले मालवाहक विमान उड़ाकर चीन पहुंचे थे और इसके बाद 14 दिनों के क्वारंटाइन पर थे। इसके अलावा एयर इंडिया के दो अन्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा है कि एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में हैं।

भारत में मृतकों की संख्या 2,293 , संक्रमितों की संख्या 70,756 हुई

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

Web Title: Air India Delhi office sealed as staffer tests positive for Covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे