नागपुर के वायुसेना अधिकारी संजीव घुराटिया और वेणिगल्ला श्रीनिवास चौधरी को अति विशिष्ट सेवा पदक

By फहीम ख़ान | Updated: June 4, 2025 22:05 IST2025-06-04T21:58:27+5:302025-06-04T22:05:56+5:30

अधिकारियों में एयर मार्शल संजीव घुराटिया, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) शाखा से और एयर वाइस मार्शल वेणिगल्ला श्रीनिवास चौधरी, फ्लाइंग (पायलट) शाखा से शामिल हैं.

Air Force officers Sanjeev Ghuratia and Venigalla Srinivas Choudhary from Nagpur awarded Ati Vishisht Seva Medal | नागपुर के वायुसेना अधिकारी संजीव घुराटिया और वेणिगल्ला श्रीनिवास चौधरी को अति विशिष्ट सेवा पदक

photo-lokmat

Highlightsअधिकारी वर्तमान में मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड नागपुर में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त हैं.सम्मान को नागपुर के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है.

नागपुरः भारतीय वायुसेना के नागपुर स्थित मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किया. यह सम्मान बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिफेंस इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 (चरण-2) के दौरान प्रदान किया गया. सम्मानित अधिकारियों में एयर मार्शल संजीव घुराटिया, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) शाखा से और एयर वाइस मार्शल वेणिगल्ला श्रीनिवास चौधरी, फ्लाइंग (पायलट) शाखा से शामिल हैं.

दोनों अधिकारी वर्तमान में मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड नागपुर में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त हैं. उनके द्वारा वायुसेना के अभियानों, प्रशासनिक कुशलता तथा तकनीकी उत्कृष्टता में दिए गए योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए इस सम्मान को नागपुर के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है.

यह न केवल इन अधिकारियों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि नागपुर स्थित वायुसेना मुख्यालय की कार्यक्षमता और समर्पण का भी प्रमाण माना जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस समारोह में कुल 92 विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए, जिनमें 30 परम विशिष्ट सेवा पदक, 5 उत्तम युद्ध सेवा पदक और 57 अति विशिष्ट सेवा पदक शामिल है.

 

Web Title: Air Force officers Sanjeev Ghuratia and Venigalla Srinivas Choudhary from Nagpur awarded Ati Vishisht Seva Medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे