एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने मिग-21 टाइप-96 लड़ाकू विमान में अकेले उड़ान भरी

By भाषा | Published: May 17, 2019 08:55 PM2019-05-17T20:55:45+5:302019-05-17T20:55:45+5:30

सुलूर वायुसेना अड्डा कोयंबतूर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे वायुसेना प्रमुख ने अकेले ही उड़ाया। मिग -21 टाइप -96 आईएएफ के साथ सेवा में अभी भी सिंगल-इंजन फाइटर का सबसे पुराना संस्करण है। बता दें कि एयर चीफ लंबे समय तक मिग-21 को उड़ा चुके हैं।

Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa flew three solo sorties of MiG-21 T-96 fighter aircraft in Sulur, Tamil Nadu. | एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने मिग-21 टाइप-96 लड़ाकू विमान में अकेले उड़ान भरी

कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने इसी तरह से विमान से कई उड़ान भरकर दुश्मन के ठिकानों पर लगातार हमला बोला था।

Highlightsकारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने इसी तरह से विमान से कई उड़ान भरकर दुश्मन के ठिकानों पर लगातार हमला बोला था।गौरतलब है कि मिग-21 सोवियत रूस का बनाया हुआ लड़ाकू विमान है। जिसे पश्चिम में फिशबेड नाम से भी जाना जाता है।

एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने शुक्रवार को यहां पास के सुलूर वायुसेना स्टेशन पर मिग-21 टाइप-96 लड़ाकू विमान में अकेले एक उड़ान भरी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि धनोआ स्टेशन के दौरे पर आये थे।

सुलूर वायुसेना अड्डा कोयंबतूर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे वायुसेना प्रमुख ने अकेले ही उड़ाया। मिग -21 टाइप -96 आईएएफ के साथ सेवा में अभी भी सिंगल-इंजन फाइटर का सबसे पुराना संस्करण है। बता दें कि एयर चीफ लंबे समय तक मिग-21 को उड़ा चुके हैं।

कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने इसी तरह से विमान से कई उड़ान भरकर दुश्मन के ठिकानों पर लगातार हमला बोला था। गौरतलब है कि मिग-21 सोवियत रूस का बनाया हुआ लड़ाकू विमान है। जिसे पश्चिम में फिशबेड नाम से भी जाना जाता है।



 

1961 में, भारतीय वायु सेना ने मिग -21 खरीदने का विकल्प चुना था। इस सौदे के साथ सोवियत संघ ने भारत को विमान के स्थानीय संयोजन के लिए प्रौद्योगिकी और अधिकारों के पूर्ण हस्तांतरण की पेशकश की थी। 1964 में, मिग -21 भारतीय वायुसेना को सेवा देने वाला पहला सुपरसोनिक फाइटर जेट बन गया।



 

पायलटों की प्रशिक्षण में कमी के कारण, मिग -21 ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक सीमित भूमिका निभाई।

 

Web Title: Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa flew three solo sorties of MiG-21 T-96 fighter aircraft in Sulur, Tamil Nadu.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे