उदयपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या की असदुद्दीन ओवैसी ने की कड़ी निंदा, कहा- अपराधियों को मिले कड़ी सजा

By रुस्तम राणा | Published: June 28, 2022 07:51 PM2022-06-28T19:51:52+5:302022-06-28T19:55:06+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए। 

AIMIM leader Asaduddin Owaisi condemn the gruesome murder in Udaipur, Rajasthan | उदयपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या की असदुद्दीन ओवैसी ने की कड़ी निंदा, कहा- अपराधियों को मिले कड़ी सजा

उदयपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या की असदुद्दीन ओवैसी ने की कड़ी निंदा, कहा- अपराधियों को मिले कड़ी सजा

Highlightsओवैसी ने अपराधियों के खिलाफ की सख्त से सख्त कार्रवाई की मांगएमआईएम नेता ने कहा, कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकताविपक्षी नेता गुलाब चंद कटारिया ने किसी संगठन का हाथ होने जताई आशंका

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के उदयपुर में हुई युवकी सरेआम हत्या की निदा की है।

इस घटना के बाद मंगलवार को उन्होंने ट्विटर लिखा, मैं उदयपुर राजस्थान में हुई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं। इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है। कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए। 

आपको बता दें कि मंगलवार को उदयपुर धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दिनदहाड़े कट्टरपंथियों के द्वारा एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस घटना के बाद युवक का सिर काटने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। घटना के बाद मालदास गली इलाके में दुकान को बंद कर दिया गया है।    

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस युवक की गला काटकर हत्या की गई है उसने नुपूर शर्मा के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद से उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। युवक टेलर का काम करता था। इन धमकियों की वजह से उसने कुछ दिनों तक अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। लेकिन जब मंगलवार को उसने दुकान खोली तो उस पर तीन कट्टरपंथियों ने धारदार हथियार के साथ बेरहमी से हत्या कर दी। 

Web Title: AIMIM leader Asaduddin Owaisi condemn the gruesome murder in Udaipur, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे