AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी का कटा 200 रुपए का चालान, जुर्माना लगाने वाले ट्रैफिक पुलिस को मिला इनाम

By अनिल शर्मा | Published: November 25, 2021 09:00 AM2021-11-25T09:00:49+5:302021-11-25T09:29:45+5:30

ओवैसी की गाड़ी का चालान कार पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से कटा। इसके लिए उनपर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

aimim chief asaduddin owaisi vehicle was fined rs 200 challan traffic police got reward for it | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी का कटा 200 रुपए का चालान, जुर्माना लगाने वाले ट्रैफिक पुलिस को मिला इनाम

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी का कटा 200 रुपए का चालान, जुर्माना लगाने वाले ट्रैफिक पुलिस को मिला इनाम

Highlightsओवैसी मंगलवार को सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थेजिस गाड़ी से ओवैसी सोलापुर पहुंचे उसके आगे के हिस्से में नंबर प्लेट नहीं लगी थी

मुंबईः महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। वहीं ओवैसी की गाड़ी का चालान काटनेवाले पुलिस को अधिकारियों ने इनाम दिया। 

ओवैसी की गाड़ी का चालान कार पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से कटा। इसके लिए उनपर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। ओवैसी इसी वाहन से महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे थे। 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की जब वह सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।  अधिकारी ने बताया कि ओवैसी एक एसयूवी गाड़ी में सोलापुर के सदर बाजार इलाके स्थित सरकारी अतिथि गृह पहुंचे और आराम करने चले गए। वहां मौजूद पुलिस निरीक्षक रमेश चिंतानकीडी ने देखा कि उनकी कार के आगे के हिस्से में नबर प्लेट नहीं लगी है। इसके बाद यातायात पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत वाबले ने ड्राइबर से 200 रुपये का जुर्माना वसूला।

वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने ओवैसी की गाड़ी के चालक पर जुर्माना लगाने वाले पुलिस कर्मी को बाद में इनाम दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने मिलकर चालान करने वाले कर्मी को 5000 रुपये का नकद इनाम दिया।

 

Web Title: aimim chief asaduddin owaisi vehicle was fined rs 200 challan traffic police got reward for it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे