AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-शरणार्थियों से पहले अल्पसंख्यकों पर दें ध्यान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 16, 2020 05:18 AM2020-01-16T05:18:42+5:302020-01-16T05:18:42+5:30

ओवैसी ने दावा किया कि सीएए बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की भावना के खिलाफ है. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ''जिन लोगों ने आपको (मोदी) वोट दिया वे भारतीय हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों ने आपको वोट नहीं दिया है.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi targets Modi government, says - focus on minorities before refugees | AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-शरणार्थियों से पहले अल्पसंख्यकों पर दें ध्यान

ओवैसी के अनुसार सीएए सिर्फ मुसलमान-विरोधी ही नहीं बल्कि दलित-विरोधी भी है.

Highlightsओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी ओवैसी ने दावा किया कि सीएए बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की भावना के खिलाफ है

 नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मामले को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के बजाय अपने देश के अल्पसंख्यकों और दलितों पर ध्यान दें.

यहां पेडापल्ली में एक सार्वजनिक बैठक में ओवैसी ने दावा किया कि सीएए बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की भावना के खिलाफ है. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ''जिन लोगों ने आपको (मोदी) वोट दिया वे भारतीय हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों ने आपको वोट नहीं दिया है. लेकिन मोदी को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों की परवाह है. उन्हें भारत के अल्पसंख्यकों और दलितों की चिंता नहीं है.''

ओवैसी के अनुसार सीएए सिर्फ मुसलमान-विरोधी ही नहीं बल्कि दलित-विरोधी भी है. उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करना स्वीकार्य नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत, लोगों को आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनावी कार्ड और माता-पिता की जन्मतिथि जैसे पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए परेशान किया जाएगा.

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi targets Modi government, says - focus on minorities before refugees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे