राजस्थान: चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुस्लिम"

By भाषा | Published: March 12, 2023 07:28 AM2023-03-12T07:28:46+5:302023-03-12T07:42:37+5:30

राजस्थान के जोधपुर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ‘‘मुसलमान केवल वोट देते हैं और कई अन्य समुदायों जैसे जाट, राजपूत, गुर्जर आदि की तरह वोट नहीं लेते हैं। इन समुदायों ने न केवल वोट दिए हैं बल्कि वोट लिए भी हैं और मुसलमानों के विपरीत अपनी कई समस्याओं को हल किया है।’’

AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Jodhpur said Muslims should join politics to get justice | राजस्थान: चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुस्लिम"

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के मुस्लिम से एक अपील की है। चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश कर रहे ओवैसी ने राज्य के मुस्लिम को राजनीति में आने को कहा है। उनके अनुसार, लोकतंत्र में केवल वोट डालने से नहीं होगा बल्कि इसमें भाग लेने पर ही अपने लिए कुछ कर पाओगे।

जयपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मुसलमानों से न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल होने की अपील की है। ओवैसी एक दिन के लिए जोधपुर में थे। वह राजस्थान में अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं, जहां साल के अंत में चुनाव होने हैं। 

मुस्लिम को क्या सीख दिए ओवैसी 

इस दौरान ओवैसी ने कहा है कि ‘‘मुसलमान केवल वोट देते हैं और कई अन्य समुदायों जैसे जाट, राजपूत, गुर्जर आदि की तरह वोट नहीं लेते हैं। इन समुदायों ने न केवल वोट दिए हैं बल्कि वोट लिए भी हैं और मुसलमानों के विपरीत अपनी कई समस्याओं को हल किया है।’’ 

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इन समुदायों से सीखने और अपना नेतृत्व बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र केवल अपना वोट डालने के बारे में नहीं है। आपको इसमें भाग लेने की भी आवश्यकता है। तभी आप अपने लिए कुछ कर पाएंगे।’’ 

हम राजस्थान को एक राजनीतिक विकल्प देना चाहते है-ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा है कि ‘‘हम राजस्थान को एक राजनीतिक विकल्प देना चाहते हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं।’’ ओवैसी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को बुरी तरह निराश किया है और हरियाणा में गो रक्षकों द्वारा जुनैद और नसीर की हत्या का उल्लेख किया है। 

जुनैद और नसीर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को ओवैसी ने बताया ‘आरएसएस का प्रिय’

इस पर उन्होंने कहा, ‘‘अशोक गहलोत और राजस्थान के अन्य मुस्लिम विधायक पीड़ितों के परिवारों से क्यों नहीं मिले, जबकि वे यह तुरंत कर सकते थे। गहलोत को उनसे मिलने में काफी समय लग गया और वह भी तब किया जब हमने उनकी आलोचना की।’’ ओवैसी ने जुनैद और नसीर हत्याकांड से निपटने को लेकर भाजपा नीत हरियाणा सरकार की भी आलोचना की और मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मोनू मानेसर को ‘आरएसएस का प्रिय’ कहा है। 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोनू और अन्य सभी आरोपी आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) समर्थित हैं। मोनू आरएसएस का प्रिय है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई का कोई सवाल ही नहीं है। हरियाणा की भाजपा सरकार उसके खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकती है।’’ 
 

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Jodhpur said Muslims should join politics to get justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे