एम्स में आज से खुलेगी ओपीडी, कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से बंद थी सेवाएं

By निखिल वर्मा | Published: June 25, 2020 05:29 AM2020-06-25T05:29:02+5:302020-06-25T05:29:02+5:30

’ एम्स के डॉक्टर वर्तमान में इलाजरत सभी रोगियों को फोन-परामर्श के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 

AIIMS to resume OPD services in Delhi after nearly three months | एम्स में आज से खुलेगी ओपीडी, कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से बंद थी सेवाएं

दिल्ली में कोरोना वायरस केसों की संख्या 70 हजार पार पहुंच गई है (फाइल फोटो)

Highlightsएम्स में पिछले तीन महीनों से पुरानों मरीजों को नहीं देखा जा रहा थाएम्स के डॉक्टर फिलहाल फोन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दे रहे थे

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ओपीडी सेवाओं को बंद करने के तीन महीने बाद अपने पुराने रोगियों के लिए 25 जून से सेवा का संचालन बहाल करने का फैसला किया है। शुरुआत में हर विभाग में एक दिन में केवल 15 मरीजों को ही देखा जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं फिलहाल पुराने रोगियों के लिए उपलब्ध होंगी, लेकिन उन विभागों में सीमित संख्या में नए रोगियों के लिए भी आवश्यक अपॉइन्ट्मेन्ट दी जाएंगी, जो प्रत्यक्ष ओपीडी परामर्श शुरू करना चाहते हैं।

अपने इतिहास में पहली बार एम्स ने कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के उपाय के तहत 24 मार्च से अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया था। मंगलवार (23 जून) को सभी विभागों को जारी एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया, ‘‘एम्स 25 जून से ओपीडी सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। यह सूचित किया जाता है कि एम्स के निदेशक ने पुराने रोगियों के लिए अपॉइन्ट्मेन्ट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी है, शुरू में किसी भी विभाग में प्रति दिन 15 से अधिक मरीजों की अनुमति नहीं होगी, जिसे कुछ ही दिनों में बढ़ाया जाएगा।’

मुंबई से आगे निकली दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70,000 के पार चले गए जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की मौत हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई से आगे निकल गयी। दिल्ली में अभी तक कुल 70,390 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

फिलहाल अस्पतालों में कार्यरत सीनियर रेसीडेंट और जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों को छह महीने के कार्य विस्तार का आदेश जारी किया गया है। बुलेटिन के अनुसार 41,437 मरीज स्वस्थ हो गये हैं या अन्यत्र चले गये हैं जबकि फिलहाल 26,588 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 4,20,707 परीक्षण किये गये हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्र मंगलवार को 266 थे।

Web Title: AIIMS to resume OPD services in Delhi after nearly three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे