एम्स ने दी राहत, खून जांच और एक्स-रे सहित 300 रुपये तक के मेडिकल जांच नि:शुल्क, प्राइवेट वार्ड में कमरों की दरें बढ़ी, जानिए बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2022 07:28 PM2022-05-20T19:28:05+5:302022-05-20T19:29:05+5:30

अधिकारियों ने बताया कि इन मेडिकल जांच को नि:शुल्क करने के बाद हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए एम्स के प्राइवेट वार्ड में कमरों की दरें बढ़ा दी गई हैं।

AIIMS relief free medical examination Rs 300 blood test and X-ray room rates in private ward increased big things | एम्स ने दी राहत, खून जांच और एक्स-रे सहित 300 रुपये तक के मेडिकल जांच नि:शुल्क, प्राइवेट वार्ड में कमरों की दरें बढ़ी, जानिए बड़ी बातें

भोजन के लिए लगने वाले शुल्क को 200 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

Highlightsसभी मेडिकल जांच को तत्काल प्रभाव से नि:शुक्ल करने को मंजूरी दे दी है।ए-क्लास या डिलक्स कमरों के शुल्क को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है।बी-क्लास या सामान्य कमरों के शुल्क को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है।

नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एम्स) ने खून जांच और एक्स-रे सहित 300 रुपये तक के मेडिकल जांच को नि:शुल्क करने की घोषणा की है। एम्स ने इस बाबत आधिकारिक आदेश जारी किया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि इन मेडिकल जांच को नि:शुल्क करने के बाद हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए एम्स के प्राइवेट वार्ड में कमरों की दरें बढ़ा दी गई हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी. के. शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, ‘‘अधोहस्ताक्षरी को यह अधिसूचित करने का निर्देश दिया जाता है कि एम्स के अध्यक्ष ने एम्स के अस्पतालों और सभी केन्द्रों में 300 रुपये तक के सभी मेडिकल जांच को तत्काल प्रभाव से नि:शुक्ल करने को मंजूरी दे दी है।’’

एक अन्य आदेश के अनुसार, एम्स के प्राइवेट वार्ड में स्थित ए-क्लास या डिलक्स कमरों के शुल्क को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है और बी-क्लास या सामान्य कमरों के शुल्क को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, भोजन के लिए लगने वाले शुल्क को 200 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

Web Title: AIIMS relief free medical examination Rs 300 blood test and X-ray room rates in private ward increased big things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे