'घर से निकाल रहे हैं मकान मालिक, AIIMS के डॉक्‍टरों ने गृहमंत्री अमित शाह से लगाई गुहार

By स्वाति सिंह | Published: March 24, 2020 07:44 PM2020-03-24T19:44:17+5:302020-03-24T19:44:17+5:30

Coronavirus outbreaks in India: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

AIIMS Docters written to Amit Shah requesting appropriate action against the eviction of healthcare professionals from their homes | 'घर से निकाल रहे हैं मकान मालिक, AIIMS के डॉक्‍टरों ने गृहमंत्री अमित शाह से लगाई गुहार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की है

Highlightsदेशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। डॉक्टर्स ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स लगातर कोरोना के मरीजों की देख-रेख और इलाज में जुटें हैं। इसी बीच यह कई डॉक्टर्स को ढेर सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

डॉक्टर्स ने लिखा, 'कोरोना मरीजों के संपर्क में रहने के कारण मकान मालिक डॉक्टरों पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा कुछ सोसाइटी में एंट्री से भी रोका जा रहा है।इस पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एम्स प्रशासन से बात की है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।

CM अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के मकान मालिकों से अपील 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किराएदारों से फौरन किराया देने को मजबूर न करें। केजरीवाल ने कहा कि मकान मालिक चाहें तो वे दो महीने बाद किराया ले सकते हैं या फिर उनसे किश्तों में ले सकते हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर लेकर संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 घंटे में कोरोना के एक भी मरीज नहीं आया है। 30 मरीजों में से कुछ को घर भेजा जा चुका है जबकि 23 मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा है। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि यह अच्छी खबर है लेकिन हमें खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि लड़ाई अभी जारी है। संख्या किसी भी वक्त बढ़ सकती है। ऐसे में हमें सतर्क रहना चाहिए।


 

Web Title: AIIMS Docters written to Amit Shah requesting appropriate action against the eviction of healthcare professionals from their homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे