VIDEO: बिना इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी, बवाल मचने के बाद दो कर्मचारी सस्पेंड

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2018 09:03 AM2018-04-08T09:03:43+5:302018-04-08T09:04:21+5:30

बताया जा रहा है यह घटना उस समय सामने आई है, जिस समय अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का इंजन संबलपुर रेलवे डिविजन के तितलागढ़ रेलवे स्टेशन पर बदला जा रहा था।

Ahmedabad Puri express ran without engine and two employees suspended in Odisha | VIDEO: बिना इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी, बवाल मचने के बाद दो कर्मचारी सस्पेंड

VIDEO: बिना इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी, बवाल मचने के बाद दो कर्मचारी सस्पेंड

नई दिल्ली, 8 अप्रैलः ओडिशा के तितलागढ़ रेलवे स्टेशन पर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बिना रेल इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी, जिसमें कई यात्री बैठे हुए थे। घटना शनिवार रात 10 बजे की बताई जा रही है, जोकि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सामने आई है। हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।
   
बताया जा रहा है यह घटना उस समय सामने आई है, जिस समय अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का इंजन संबलपुर रेलवे डिविजन के तितलागढ़ रेलवे स्टेशन पर बदला जा रहा था। इंजन को एक सिरे से हटाकर दूसरे सिरे पर जोड़ने के लिए ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन कर्मचारी डिब्बों में ब्रेक लगाना भूल गए थे।



खबरों के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर संबलपुर डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इधर, कोच को किसी तरह से रोकने के बाद दोबारा इंजन भेजकर उसे वापस लाया गया। इस दौरान ट्रेन में काफी संख्या में लोग बैठे हुए थे। वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग यात्रियों को चेन पुलिंग के लिए कह रहे हैं। हालांकि ट्रेन के दौड़ने की गति तेज हो गई थी।

बताया जा रहा है कि ट्रेन बिना इंजन के काफी दूर तक निकल गई थी, जिसके बाद किसी ने चेन पुलिंग कर उसे रोका। इस घटना के सामने आने के बाद कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए गए।

Web Title: Ahmedabad Puri express ran without engine and two employees suspended in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे