Ahmedabad Plane Crash: बुझ गया घर का 'दीपक'?, बहन ने बताया- भाई ने आखिरी बार मां से की थी बात, वीडियो देख आप रो देंगे!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 12:28 IST2025-06-13T12:27:15+5:302025-06-13T12:28:43+5:30

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Ahmedabad Plane Crash Crew Member Deepak Pathak heart-wrenching story Last call mother said ‘good morning’ before flight Air India see video | Ahmedabad Plane Crash: बुझ गया घर का 'दीपक'?, बहन ने बताया- भाई ने आखिरी बार मां से की थी बात, वीडियो देख आप रो देंगे!

Ahmedabad Plane Crash

HighlightsAhmedabad Plane Crash: फोन बजा, किसी ने फोन नहीं उठाया।Ahmedabad Plane Crash: संपर्क करने की कोशिश की।Ahmedabad Plane Crash: आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बृहस्पतिवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार चालक दल के एक सदस्य दीपक पाठक की बहन ने बताया कि उसने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी और उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ (सुप्रभात) कहा था। दीपक की बहन ने कहा कि दुर्घटना की खबर आने के बाद से उन्हें उसकी स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं चला है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दुर्घटना की खबर सार्वजनिक होने के बाद जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बजा, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

 

परिजनों ने उम्मीद कायम रखते हुए कहा, ‘‘जब तक यह फोन बजता रहेगा, हम बुरी खबर को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

दीपक की बहन ने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई के पास ठाणे जिले के बदलापुर का निवासी उसका भाई 11 साल से एअर इंडिया में चालक दल के सदस्य के रूप में कार्यरत था। बहन ने कहा, ‘‘उसने सुबह हमारी मां को फोन किया और ‘गुड मॉर्निंग’ कहा। हालांकि, हम अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण अक्सर बात नहीं कर पाते, लेकिन मैं और मेरी मां नियमित रूप से उसके बारे में बात करते हैं।

जैसे कि वह कहां है, क्या वह घर लौट आया है।’’ बहन ने बताया कि वे पांच भाई-बहन हैं और दीपक की शादी चार साल पहले हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के मुंबई में पवई के जल वायु विहार इलाके में स्थित घर में सदमे और गम का माहौल है। स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने सभरवाल के माता-पिता से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि सभरवाल के पिता 88 साल के हैं।

Web Title: Ahmedabad Plane Crash Crew Member Deepak Pathak heart-wrenching story Last call mother said ‘good morning’ before flight Air India see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे