हार्दिक पटेल ने फिर छेड़ा आंदोलन, भूख हड़ताल से पहले पुलिस ने पहुंचाया हवालात

By स्वाति सिंह | Published: August 19, 2018 12:54 PM2018-08-19T12:54:52+5:302018-08-19T12:57:15+5:30

इस अनशन को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से अनुमति मांगी थी लेकिन उनकी इस अनुमति को मंजूरी नहीं मिली।

Ahmedabad: Hardik Patel and other Patidar leaders detained by Ahmedabad Crime Branch over hunger strike on reservation | हार्दिक पटेल ने फिर छेड़ा आंदोलन, भूख हड़ताल से पहले पुलिस ने पहुंचाया हवालात

हार्दिक पटेल ने फिर छेड़ा आंदोलन, भूख हड़ताल से पहले पुलिस ने पहुंचाया हवालात

अहमदाबाद, 19 अगस्त: अहमदाबाद में पुलिस ने रविवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। रविवार को हार्दिक सहित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के 19 संयोजक किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर भूख हड़ताल के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 


बताया जा रहा है कि इस अनशन को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से अनुमति मांगी थी लेकिन उनकी इस अनुमति को मंजूरी नहीं मिली। बावजूद इसके वह रविवार को भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे।   

इससे पहले शनिवार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन के लिए आवश्यक अनुमति को लेकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने रूपाणी को एक खुले पत्र में कहा कि लगातार अनुरोधों के बाद भी प्रशासन ने ना तो पुलिस की अनुमति दी है ना ही उन्हें प्रदर्शन के लिए कहीं जगह मुहैया कराया है।

पटेल ने घोषणा की है कि वह पाटीदार (पटेल) समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर दबाव बनाने की खातिर निकोल इलाके में एक मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। हालांकि, नगर निकाय ने मैदान को पार्किंग इलाके में तब्दील कर दिया है।

Web Title: Ahmedabad: Hardik Patel and other Patidar leaders detained by Ahmedabad Crime Branch over hunger strike on reservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे