अहमद पटेल और गडकरी की मुलाकात ने चर्चाओं का बाजार किया गरम

By शीलेष शर्मा | Published: November 7, 2019 06:57 AM2019-11-07T06:57:57+5:302019-11-07T12:54:49+5:30

अहमद पटेल ने लोकमत को बताया कि उनकी मुलाकात पहले से तय थी क्योंकि भरूच में उनके मंत्रालय से जुड़े मामलों को लेकर दोनों के बीच पत्राचार हुआ था उसी क्रम में वे अपनी समस्याओं को लेकर गडकरी से मिलने गये थे.

Ahmed Patel and Nitin Gadkari meeting heats up discussions | अहमद पटेल और गडकरी की मुलाकात ने चर्चाओं का बाजार किया गरम

कांग्रेस नेता अहमद पटेल। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अहमद पटेल और गडकरी के बीच जिस समय यह मुलाकात हुई वह अत्यंत महत्वपूर्ण समय माना जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिव सेना में लुका-छिपी का खेल जारी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि अहमद पटेल ने इस मुलाकात के तुरंत बाद ट्विट किया कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र भरूच में बनने वाले अन्डरपास, किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे और एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से जुड़े मुद्दों  को लेकर गडकरी से मुलाकात की है तथा इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

अहमद पटेल ने लोकमत को बताया कि उनकी मुलाकात पहले से तय थी क्योंकि भरूच में उनके मंत्रालय से जुड़े मामलों को लेकर दोनों के बीच पत्राचार हुआ था उसी क्रम में वे अपनी समस्याओं को लेकर गडकरी से मिलने गये थे. लेकिन अहमद पटेल और गडकरी के बीच जिस समय यह मुलाकात हुई वह अत्यंत महत्वपूर्ण समय माना जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिव सेना में लुका-छिपी का खेल जारी है.

यह भी संकेत मिले है कि शिव सेना निर्वतमान मुख्यमंत्री देवेद्र फड़नवीस को फिर से मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहती.  ऐसी परिस्थिति में पटेल और गडकरी की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है.

प्राप्त संकेतों के अनुसार दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा के दौरान भरूच से जुड़ी समस्याओं के अलावा राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा की लेकिन उसका कोई ब्यौरा ना तो गडकरी की ओर से और ना ही अहमद पटेल की ओर से सार्वजनिक किया जा रहा है जिसके कारण केवल कयासों का सिलसिला जारी है.

Web Title: Ahmed Patel and Nitin Gadkari meeting heats up discussions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे