मिशेल के वकील को कांग्रेस ने निकाला, पार्टी का आरोप- जोसेफ व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में हुए थे पेश

By भाषा | Published: December 5, 2018 11:48 PM2018-12-05T23:48:00+5:302018-12-05T23:48:00+5:30

यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए जोसेफ भारतीय युवा कांग्रेस के विधि विभाग के प्रभारी की भूमिका में थे।

AgustaWestland scandal: lawyer of middleman christian michel expelled by congress | मिशेल के वकील को कांग्रेस ने निकाला, पार्टी का आरोप- जोसेफ व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में हुए थे पेश

मिशेल के वकील को कांग्रेस ने निकाला, पार्टी का आरोप- जोसेफ व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में हुए थे पेश

Highlightsअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि जोसेफ अपनी निजी हैसियत से वकील के तौर पर पेश हुए थेवकील जोसेफ ने मिशेल का वकील बनने के संदर्भ में संगठन के स्तर पर किसी से भी बातचीत नहीं की।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के वकील के तौर पर भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अलजो जोसेफ के पेश होने को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर संगठन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया।

यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए जोसेफ भारतीय युवा कांग्रेस के विधि विभाग के प्रभारी की भूमिका में थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि जोसेफ अपनी निजी हैसियत से वकील के तौर पर पेश हुए थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त और निष्कासित किया जाता है।

युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘वह संगठन में पदाधिकारी जरूर थे, लेकिन लंबे समय से सक्रिय नहीं थे। उन्होंने मिशेल का वकील बनने के संदर्भ में संगठन के स्तर पर किसी से भी बातचीत नहीं की। वह संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।’’ 

दरअसल, जोसेफ के मिशेल की पैरवी करने की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की काफी आलोचना हो रही थी और भाजपा के कई नेताओं ने भी कांग्रेस पर हमला बोला।

मिशेल को इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके मंगलवार देर रात भारत लाया गया। 

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड को ठेका दिलाने और भारतीय अधिकारियों को गैरकानूनी कमीशन या रिश्वत का भुगतान करने के लिए बिचौलिए के तौर पर मिशेल की संलिप्तता 2012 में सामने आई थी।

Web Title: AgustaWestland scandal: lawyer of middleman christian michel expelled by congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे