अग्निपथ योजना का विरोथ कर रहे छात्रों को सोनिया गांधी का संदेश, कहा- कांग्रेस आपके साथ है, शांतिपूर्ण तरीके से करें आंदोलन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2022 05:35 PM2022-06-18T17:35:55+5:302022-06-18T17:39:31+5:30

जारी संदेश में सोनिया गांधी ने कहा है कि आपके साथ कई रक्षा विशेषज्ञों ने इस योजना पर कई सवाल उठाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है

agnipath protest sonia gandhi appeals to the protesters keep your demand in a peaceful manner | अग्निपथ योजना का विरोथ कर रहे छात्रों को सोनिया गांधी का संदेश, कहा- कांग्रेस आपके साथ है, शांतिपूर्ण तरीके से करें आंदोलन

अग्निपथ योजना का विरोथ कर रहे छात्रों को सोनिया गांधी का संदेश, कहा- कांग्रेस आपके साथ है, शांतिपूर्ण तरीके से करें आंदोलन

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना को बताया दिशाहीनकहा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ मजबूती के साथ खड़ी है

नई दिल्ली: नई सैन्य भर्ती नीति 'अग्निपथ योजना' को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छात्रों को संदेश दिया है। इस संदेश में गांधी ने छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील की है। 

सोनिया गांधी के संदेश को पार्टी के महासचिव जयराम रमेश के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें आंदोलन कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि मुझे दिख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आमी भर्ती योजना की घोषणा की है, जो पूरी तरह से दिशाहीन है।

उन्होंने कहा, आपके साथ कई रक्षा विशेषज्ञों ने इस योजना पर कई सवाल उठाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। 

सोनिया गांधी ने कहा, हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। अंत में उन्होंने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा, मैं आपके आग्रह करती हूं कि आप अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। कांग्रेस आपके साथ है।

 

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में कई जगहों पर हिंसक आंदोलन किए गए हैं, जिनमें आगजनी और पत्थरबाजी प्रमुख रूप से शामिल है। हालांकि केंद्र सरकार विरोध के बीच में आंदोलन कर रहे युवाओं की चिंता को संबोधित करते हुए भी नजर आ रही है, जिसमें आयु सीमा में छूट, चार साल के बाद अग्निवीरों के लिए योजनाएं, नौकरियां आदि शामिल हैं।

Web Title: agnipath protest sonia gandhi appeals to the protesters keep your demand in a peaceful manner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे