Agni-3 Missile: बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण, जानें क्या है खासियत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2022 10:09 PM2022-11-23T22:09:58+5:302022-11-23T22:10:53+5:30
Agni-3 Missile: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी आर डी ओ) सूत्रों ने यह जानकारी दी। अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है।

प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था।
भुवनेश्वरः भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी आर डी ओ) सूत्रों ने यह जानकारी दी। अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है।
The successful test was part of routine user training launches carried out under the aegis of Strategic Forces Command. The launch was carried out for a predetermined range & validated all operational parameters of system.
— ANI (@ANI) November 23, 2022
एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण ‘सामरिक बल कमान’ (एसएफसी) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था। बयान के अनुसार प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था। मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी।
India carries out a successful training launch of an Intermediate Range Ballistic Missile, Agni-3 from APJ Abdul Kalam Island, #Odisha.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 23, 2022