योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यूपी में 60 हमारा, 40 में बाकी का बंटवारा, बंटवारे में भी हिस्सा हमारा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 31, 2022 08:07 PM2022-01-31T20:07:07+5:302022-01-31T20:12:02+5:30

केशव मौर्य ने मतदाताओं से कहा कि इस बात का भ्रम तोड़ना होगा कि मैनपुरी मुलायम परिवार का गढ़ है। बता दीजिए उन्हें (समाजवादी पार्टी) यह उनका नहीं भाजपा का मजबूत किला है।

After Yogi Adityanath's 80 vs 20, now Keshav Prasad Maurya said- 60 is ours in UP, 40 is divided in the rest, our share in the partition too | योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यूपी में 60 हमारा, 40 में बाकी का बंटवारा, बंटवारे में भी हिस्सा हमारा

योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यूपी में 60 हमारा, 40 में बाकी का बंटवारा, बंटवारे में भी हिस्सा हमारा

Highlightsडिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी और सपा की हार तय हैउन्होंने कहा कि चुनाव बाद 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम समाप्तवादी पार्टी हो जाएगाकेशव मौर्य ने कहा कि हम न तो अपराधियों को छोड़ेंगे और न ही उन्हें किसी तरह का संरक्षण देंगे

मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के फार्मूले की बजाय एक नया शगूफा छोड़ दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में 60 हमारा, 40 में बाकी का बंटवारा, बंटवारे में भी हिस्सा हमारा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अब भी पुराने ढर्रे पर है। अगर ऐसा नहीं होता वह जीतने के लिए अपराधियों को टिकट नहीं देती। इस बार तो भाजपा की आंधी 2014, 2017 और 2019 से भी तेज है।

क्षेत्र के मतदाताओं के साथ बैठक करते हुए मौर्य ने कहा कि आप मतदान इस भ्रम को तोड़ेगा कि मैनपुरी मुलायम परिवार का गढ़ है। बता दीजिए उन्हें (समाजवादी पार्टी) यह उनका नहीं भाजपा का मजबूत किला है, जिसमें वो तो क्या कोई भी सेंध नहीं लगा सकता है।

केंद्रीय मंत्री और चुनाव में अखिलेश यादव के सामने अखाड़े में उतरे एसपी सिंह बघेल के समर्थन में मैनपुरी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि आपको इस चुनाव में केवल सपा ही नहीं बल्कि बसपा और कांग्रेस को भी सबक सिखाना है। भाजपा ने जैसे ही अखिलेश यादव के खिलाफ एसपी सिंह बघेल को उतारा, अखिलेश यादव घबरा गए हैं कि उनके विधानसभा पहुंचने का सपना कहीं चकनाचूर न हो जाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी और सपा की हार तय है। अभी कुछ गुंडे बचे हुए हैं लेकिन इस बार भाजपा की जीत के साथ उनकी गुंडई इतिहास के पन्नों में  सिमट जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मैनपुरी और आसपास में 700 से अधिक दंगे हुए उनके शासनकाल में लेकिन अब दंगों की बात सिर्फ इतिहास तक सीमित है। आज के दौर में दंगाईयों की क्या बात करें अगर किसी ने एक पत्थर भी फेंक दिया तो वह कानून के शिकंजे से बचेगा नहीं।

मौर्य ने आगे कहा कि बताईए बीते 5 साल में किसी ने जमीन पर जबरन कब्जा किया। जिन्होंने अवैध कब्जे किया था, उस पर बुल्डोजर हमारी सरकार ने चलवाया। हम न तो अपराधियों को छोड़ेंगे औऱ न ही उन्हें किसी तरह का संरक्षण देंगे।

याद करिये जब यूपी में सपा और बसपा ने हमें हराने के लिए गठबंधन किया था, उस समय भी भाजपा को 51 फीसदी वोट मिला था। अखिलेश यादव चुनाव जीतने के लिए चाहे कितने ही गुंडों को टिकट दे दें, उनकी जमानत जब्त होकर रहेगी।

सपा के पास जेल वाले गुंडे-माफिया हैं तो हमारे पास तन, मन और धन समर्पित करने वाले कार्यकर्ता हैं। यही कारण है कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम समाप्तवादी पार्टी हो जाएगा।

Web Title: After Yogi Adityanath's 80 vs 20, now Keshav Prasad Maurya said- 60 is ours in UP, 40 is divided in the rest, our share in the partition too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे